शिक्षाविद केदार प्रसाद यादव की दसवीं पुण्यतिथि पर दिया श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्याला स्थित ब्राइट पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद यादव की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान कई शिक्षाविद जनप्रतिनिधि समाजसेवियों शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और उनके कार्यों को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव सिंह मुखिया प्रतिनिधि ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा अमनौर के सामाजिक विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में केदार बाबू का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ कला संस्कृति के क्षेत्र में विशेष बढ़ावा दिया। उनके इस कार्य को अमनौर के शिक्षक समाज कभी भूल नहीं सकता है।
कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह सरपंच रणधीर कुमार मेधा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजय शर्मा पप्पू सिंह,नवीन पूरी, मो जाफर,पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार यादव समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने केदार बाबू की याद में दो मिनट का मौन रखा और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।मंच संचालन शिक्षक ओशियर चौधरी ने किया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल जप्त, कारोबारी फरार
रघुनाथपुर में साइकिल चोरी करते युवक का फोटो हुआ कैमरे में कैद
प्रदोष व्रत कल और मास शिवरात्रि व्रत 18 नवंबर को मनाई जायेगी।


