Headlines

महावीरी विजयहाता में आन बान और शान से लहराया तिरंगा

महावीरी विजयहाता में आन बान और शान से लहराया तिरंगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


राष्ट्रीय महापर्व एवं गणतंत्र दिवस के 76 वें संस्करण के पावन अवसर पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार सिंह ने भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य मुरली मनोहर मिश्र, माधवी लता एवं सुश्री सुमन के नेतृत्व में किशोर एवं कन्या भारती के भैया-बहनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जीउत चक्रवर्ती के निर्देशन में भैया-बहनों के घोष दल द्वारा वादन तथा डॉ सुनील प्रसाद एवं आचार्य कुंदन कुमार के नेतृत्व में भैया-बहनों की टीम द्वारा योग एवं पिरामिड आदि एक से बढ़कर एक प्रदर्शन ने आगत अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।

विद्यालय की स्काउट एंड गाइड की टीम के साथ ही बाल, किशोर एवं कन्या भारती की टीमों ने कार्यक्रम की सारी बाह्य व्यवस्था कुशलतापूर्वक संभाल रखी थी। छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक एवं साहसिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों की लगातार तालियों द्वारा सराहा गया। आचार्या मुस्कान कुमारी के नेतृत्व में संस्कार केंद्र के छोटे-छोटे भैया-बहनों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने भैया-बहनों का, संविधान के अनुरूप अनुशासित होकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।
अतिथि परिचय प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार द्वारा तथा मंच संचालन सुब्रत दत्त एवं श्रीमती प्रीति कुमारी के नेतृत्व में बहनों की टीम द्वारा किया गया।


इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल सहित पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रो. रविन्द्र पाठक, डॉ राकेश सिंह, विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन सिंह, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार आदि कई सदस्यगण भी उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों एवं भैया-बहनों का धन्यवादज्ञापन करते हुए कहा कि हम सकारात्मक सोच लेकर सही दिशा में चलें तो अवश्य माँ भारती अपने पुराने वैभव को प्राप्त करेंगी।

 

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। इस संपूर्ण समारोह के दौरान आचार्य बंधु-भगिनी मनोज पाठक, रामनाथ सिंह, ज्योति साह, अनीता आचार्या, सन्नी पांडेय, सोमेन्द्र गुप्ता, प्रकाश वर्मा,योगेन्द्र राय, अशोक सिंह, सिद्धिसागर मिश्र, संजय सिंह, दुर्गेश नंदन मिश्र, अंकिता कुमारी, सरोज कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में वन्दे मातरम् गायन एवं प्रसाद वितरण द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

कई कांडों के वांछित रौशन झा व उसके सहयोगी विरेंद्र कुमार को समस्तीपुर पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार

नवादा में खगड़िया के व्यापारी से 19 लाख की लूट, अपराधियों ने कार चालक को गोली मारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!