आस्था, श्रद्धा के साथ हंसी की बही त्रिवेणी

आस्था, श्रद्धा के साथ हंसी की बही त्रिवेणी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भरौली में चल रहे सीताराम महायज्ञ में लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने दर्शकों को खूब हंसाया

माता पिता व गुरुसेवा का लिया गया संकल्प भी

श्रीनारद मीडिया,  जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के भरौली मठ परिसर में चल रहे श्रीसीताराम महायज्ञ के छठे दिन यज्ञ मंडल में पूजन के बाद परमगुरु रामनारायण दास एवं आचार्य अरविंद मिश्र के सानिध्य में हंसी के गुरु नागेश्वर दास ने हंसी के कला को बताया, जिससे दर्शक हँसते हँसते लोटपोट गए । नागेश्वर दास ने अधिक समय तक हँसते रहने के कला से सबको अभिभूत कर दिया। इस मौके पर राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार प्राचार्य केके सिंह, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, स्थानीय मुखिया नागेंद्र सिंह, राजेश सिंह,यज्ञ यजमान कुलदीप सिंह,खेल शिक्षक हरिकांत सिंह, लेट्स इंस्पायर ऑफ बिहार के संयोजक नंदू कुमार,ई अंकित मिश्र,गुड्डू कुमार ,मुन्ना चौहान सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्राचार्य के के सिंह ने बताया कि इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रख सकती है ।उन्होंने बताया कि हंसने से दिल और दिमाग भी खुश हो जाता है तथा जीवन मे हैप्पीनेस आने लगती है ।

हंसी के गुरु नागेश्वर दास ने बताया कि सेहतमंद रहना है तो हंसना सीख लें ।उन्होंने बताया कि आपकी एक मुस्कान शरीर से कई बीमारियों को दूर भगा सकती है ।श्री दास ने बताया कि योग और नेचुरोपैथी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हंसना शरीर के लिए किसी दवा से कम नहीं है।

पाठक आईएएस कोचिंग संस्थान के निदेशक, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने बताया कि जो लोग खुलकर हंसते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है दरअसल, जब हम हंसते हैं तो इससे पूरे शरीर में ज्यादा और अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है तथा हंसी से हार्ट पंपिग रेट अच्छा रहता है ।साथ ही आप लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बने रह सकते हैं ।

आचार्य अरविंद मिश्र ने बताया कि जब हम हंसते हैं तो लंग्स में ऑक्सीजन तेजी से जाता और निकलता है जिससे हमें गहरी सांस लेने में मदद मिलती है ।उन्होंने बताया कि शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए हंसी जरूरी है तत्पश्चात सभी दर्शकों ने परमगुरु रामनारायण दास के समक्ष माता -पिता गुरु की सेवा करने तथा सनातन संस्कृति को जन -जन तक पहुचाते हुए भावी पीढ़ी को अनवरत जोड़ते रहने का संकल्प लिया ।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  दहेज में नगदी के लिए विवाहिता से मारपीट, बचाने गये पिता भी घायल

भगवानपुर हाट की खबरेंं : मां जरती की प्राण प्रतिष्ठा को  ले निकला कलश यात्रा

अभिमन्यु सिंह पटेल को भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर बधाई

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, जीवन भर देते हैं शिक्षा,इनसे जितना सीखिए, कम है :- हरेकृष्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!