बांका में ट्रक ने SI को कुचला, मौत:पंजवारा में रात्रि गश्ती के दौरान हादसा, ड्राइवर-खलासी गिरफ्तार

बांका में ट्रक ने SI को कुचला, मौत:पंजवारा में रात्रि गश्ती के दौरान हादसा, ड्राइवर-खलासी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात ट्रक की टक्कर से पंजवारा थाना में पदस्थापित एसआई पुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे पैदल रात्रि गश्ती के दौरान संकट मोचन चौक के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान धोरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

 

गंभीर रूप से घायल एसआई को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।,मृतक एसआई की पहचान मुंगेर जिले के सुपौल जमुआ गांव निवासी पुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया। जांच में सामने आया है कि ट्रक को खलासी चला रहा था और उसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, घटना की सूचना मिलते ही बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरुवार को पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। देवघर में रहते है परिजन एसआई पुरेंद्र सिंह की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पंजवारा थाना परिसर में मातम पसरा हुआ है।

 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन झारखंड के देवघर में रहते हैं।पंजवारा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक और उसे चला रहे खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि हादसे के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि बांका पुलिस लाइन में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।

 

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक एसआई को जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थी। सभी गमगीन माहौल में साथी पुलिस कर्मी को विदाई दे रहे थे। मौके पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया। गश्ती वाहन के दौरान हादसा मृतक दरोगा के भाई अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुरेंद्र गश्ती वाहन से निकले हुए थे। इस दौरान वो धोरैया चौक पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इसी बीच एक गुजर रही ट्रक को रोकने का पुलिस ने इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका। इसके बाद पुरेन्द्र सिंह ट्रक को रोकने के लिए वाहन से बाहर निकले उस समय ट्रक की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़े

खगड़िया में हत्या का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार:घर के पास से लापता हो गई थी नाबालिग बच्ची

कतरीसराय में दस साइबर ठग गिरफ्तार

सहरसा में 3 अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद

सारण के पहलेजा पुलिस ने फायरिंग की घटना में अभियुक्त को 04 खोखा के साथ किया गिरफ्तार  

गौहत्या के दोषियों को कड़ी सजा सुनाने वाली गुजरात की न्यायाधीश रिज़वाना जी ने लिया शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद

जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

मौसम और समय को भी नियंत्रित करता है पृथ्वी का घूर्णन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!