सहरसा में ट्रक चालक हत्याकांड मामले का खुलासा, पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

सहरसा में ट्रक चालक हत्याकांड मामले का खुलासा, पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा जिले में तीन बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी. ऐसे में पुलिस ने तत्वरता से कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है.डबल हत्या मामले का उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक लूटकांड में शामिल अपराधियों को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस बात की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी है. वहीं, मौके पर नव पदस्थापित एसपी हिमांशु ने ट्रक लूट के दौरान हुई डबल हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि ”गत रविवार को शर्मा चौक के पास ट्रक लूट के दौरान चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी दौरान भाग रहे एक अपराधी की भी ट्रक के चक्के से दबकर मौत हो गई थी.

दो अपराधियों को किया गिरफ्तार :

उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया, जिसमें टेक्निकल टीम को भी शामिल किया गया. तत्काल सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस कांड की तफ्तीश में जुट गई. ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल शेष अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया शुरू: पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था. सभी गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चालक और एक अपराधी की मौत:

बता दें कि सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक के पास तीन अपराधियों ने एक खड़ी ट्रक के ड्राइवर से लूटपाट करने की कोशिश की. ऐसे में ट्रक ड्राइवर जब गाड़ी लेके भागने लगा तो चालक की सीट की तरफ एक अपराधी चढ़ गया. वहीं दूसरी साइड से दो अपराधियों ने ट्रक पर चढ़ कर ड्राइवर पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक अपराधी ट्रक से नीचे गिर गया और ट्रक उसपर चढ़ गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़े

मोतिहारी में हत्याकांड का खुलासा, पति के मर्डर के लिए पत्नी ने रची थी साजिश, चौंका देगा कारण

भागलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से लूटे ढाई लाख के गहने, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार रुपए ले भागे चोर

छपरा में सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा से हुए वंचित, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गैर चिकित्सक से बंध्याकरण कराने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

शिकायत पर 7-8 मिनट में करें रिस्पॉन्स, अफसर हर कॉल का दें जवाब : यूपी डीजीपी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!