मोतिहारी में हत्याकांड का खुलासा, पति के मर्डर के लिए पत्नी ने रची थी साजिश, चौंका देगा कारण

मोतिहारी में हत्याकांड का खुलासा, पति के मर्डर के लिए पत्नी ने रची थी साजिश, चौंका देगा कारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क

बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र से बीते सोमवार (29 जनवरी) को एक व्यक्ति की लाश मिली थी. शव देखने से लग रहा था कि ईंट से कूचकर हत्या की गई है. इस हत्याकांड का बुधवार (31 जनवरी) को चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने खुलासा कर दिया. इसकी वजह आपको हैरान कर देगी. घटना में शामिल मृतक हेमराज के बहनोई राजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के गायघाट बरहरवा गांव का रहने वाला है.

पूछताछ में राजन कुमार ने बताया कि हेमराज की पत्नी से उसका प्रेम-प्रेसंग चल रहा था. उसने स्वीकार किया कि घटना के दिन हेमराज गांव से भोज खाकर घर लौट रहा था. उस दिन उसकी पत्नी ने फोन पर उसके साथ प्लान सेट किया था. पत्नी ने पति से कहा था कि कुछ समान है तो वह जाकर ले आए. तब हेमराज अपने बहनोई राजन के पास गया. राजन ने बाइक पर बैठा लिया और कहा कि वह सामान आगे देगा. इसके बाद चकिया थाना के शीतलपुर चौक होते हुए बरदाहा सरेह में ले गया और ईंट से कूचकर उसने हत्या कर दी.

सात साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
बताया जाता है कि मृतक हेमराज की पत्नी के साथ राजन का बीते सात साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच पति ने एक बार पत्नी को राजन के साथ देख भी लिया था. हेमराज जब सख्त हो गया तो पत्नी और राजन ने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.

48 घंटे में हो गया कांड का खुलासा
यह बात भी सामने आई है कि मृतक के बहनोई ने अपने साला की हत्या में अपने चचेरे भाई संग दोस्त से भी मदद ली है. ईंट से कूचकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया था. चकिया थाने की पुलिस ने सोमवार को शव बरामद कर जांच शुरू की थी. इसके बाद 48 घंटे में ही इस पूरे कांड का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़े

भागलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से लूटे ढाई लाख के गहने, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार रुपए ले भागे चोर

छपरा में सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा से हुए वंचित, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गैर चिकित्सक से बंध्याकरण कराने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

शिकायत पर 7-8 मिनट में करें रिस्पॉन्स, अफसर हर कॉल का दें जवाब : यूपी डीजीपी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!