सारण जिले में सहाजितपुर थानान्तर्गत नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना कारित करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वारयल वीडियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सीवान द्वारा की गई कार्रवाई, FIR दर्ज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सारण जिले में सहाजितपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सहाजितपुर थानान्तर्गत 01 नाबालिग बच्ची के साथ 03 लोगों के द्वारा गैंगरेप की घटना कारित की गयी है। जिस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सहाजितपुर थाना कांड सं0-16/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहाजितपुर थाना पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 01 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के निशानदेही पर 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. पवन कुमार पाण्डेय, पिता-स्व० नारायण पाण्डेय, साकिन-हाफिजपुर, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण।
2. सन्नी कुमार राय, पिता-सुदर्शन राय, साकिन-हाफिजपुर, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार राय का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. सहाजितपुर थाना कांड संख्या-38/22, दि0-08.03.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
2. सहाजितपुर थाना कांड संख्या-40/22, दि0-09.03.22, धारा-394 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट ।
3. सहाजितपुर थाना कांड संख्या-03/26, दि0-04.01.26, धारा-126 (2)/115 (2)/303(2)/352/
351(2)/3(5) बी०एन०एस० ।
> जप्त / बरामद समानो की सूची :-
1. मोबाईल-01 एवं अन्य समान बरामद ।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
सोशल मीडिया पर वारयल वीडियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा की गई कार्रवाई, FIR दर्ज
सीवान पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक मांस बेचने पर उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मार-पीट की जा रही थी।
उक्त वायरल वीडियो का त्वरित सत्यापन कर थानाध्यक्ष, महाराजगंज थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संबंधित व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया।
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, सिवान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महराजगंज द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पुछ-ताछ की गई। मामले में अग्रतर कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
सिवान पुलिस आमजनों से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक अथवा समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री को साझा न करें। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या सिवान जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9031683607 पर दी जा सकती। नागरिकों की सुरक्षा ही सिवान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
- यह भी पढ़े…………..
- सीवान जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में संपन्न हुई
- शंकराचार्य जी महाराज का अपमान सर्वथा अनुचित- लक्ष्मीमणि शास्त्री
- श्रद्धा व भक्ति के साथ की गई माँ सरस्वती की आराधना
- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित

