Breaking

दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार  

दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ATM फ्रॉड का मुजफ्फरपुर कनेक्शन:

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा में लगातार एटीएम फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे] जिसको लेकर दरभंगा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा टीएसपी सागर कुमार के नेतृत्व में इस मामले के अनुसंधान के लिए टीम बनाई गई। इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में मुजफ्फरपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसका बिहार के और अलग-अलग जिलों में हो रही ऐसी घटनाओं में संलिप्त होने का शक है।

सिटी एसपी के नेतृत्व में बनाई गई थी टीम
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से दरभंगा जिला में ATM फ्रॉड करके लोगों के खाता से पैसे निकालने की वारदात हुई थी, जिसमें दरभंगा पुलिस की तकनीकी शाखा कार्यरत थी कल हमें अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली की कुछ लोग हैं जो दरभंगा जिले में ऐसा करते हैं और उनका मूवमेंट देखा जा रहा था।आगे उन्होंने कहा की इस सूचना के सत्यापन के लिए साथ ही गिरफ्तारी और रिकवरी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

इस टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 युवकों की गिरफ्तारी हुई जो पप्पू कुमार और आदित्य कुमार दोनों मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं।इस दौरान 74 एटीएम कार्ड एक पॉश मशीन 2 लाख 13 हजार 400 नगद राशि बरामद हुई है। साथी एक देसी कट्टा दो जिंदा गली और दो मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। एक मोटरसाइकिल की भी जब्ती की गई है।

 

इन लोगों से पूछताछ के क्रम में सामने आए हैं कि इस अनुसंधान में हमें सिर्फ दरभंगा जिला ही नहीं, पूरे बिहार में अन्य जिलों में भी ही घटित हुई घटनाओं के उद्भेदन में हम लोगों को इससे मदद मिलेगी सभी पहलुओं पर अनुसंधान जारी है। जिस भी केस में इनकी संलिप्त आएगी उन सभी में इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा अकाउंट ट्रांजैक्शन की डिटेल हम लोग स्टडी कर रहे हैं और जिनका भी फ्रॉड हुआ होगा हम न्यायिक प्रक्रिया पालन करते हुए उस पैसे के ऑनर को पैसा दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में चार अभियुक्तों को दस साल सश्रम कारावास, दो लाख रुपये का जुर्माना

धर्म कांटा ठीक करने की मांग– सैयद अरशद नसर ने कई दिनों से ख़राब पड़ा है धर्म कांटा ठीक नहीं होने पर होगा आंदोलन 

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी; प्रधामंत्री  नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से इस समारोह का करेंगे नेतृत्व

दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

Leave a Reply

error: Content is protected !!