जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा चंवर से शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने दो बोरों में से दो शव बरामद किया। सूचना मिलते ही जी.बी. नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने मौके पर शव का पंचनामा कराते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है। शव की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

