सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के डेरनी थाने के पिरारी गांव में करंट लगने से भेल्दी थाने के बसौता गांव के दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों में भेल्दी थाने के बसौता गांव के हसेन्द्र सिंह का पुत्र आलोक कुमार सिंह (20)व बासुदेव सिंह का पुत्र अनीश कुमार सिंह (18) शामिल हैं। जिस नलिहाल में गए युवक उसी दरवाजे पर पहले भी दो-तीन बार बिजुली प्रवाहित तार गिर गया था लेकिन भगवान की सुकिया था कि कोई भी घटना घटने से बच गई थी लोग इसकी सूचना बिजली विभाग के के एसडीओ को दी थी एसडीओ ने बहुत ही जल्द तार को हटवाने की बात कही थी लेकिन आज तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
।
घटना के संबंध मेें मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बसौता गांव के दोनों चचेरे भाई आलोक कुमार सिंह व अनीश कुमार सिंह शुक्रवार को रथ को लेकर इसुआपुर थाने के भिठ्ठी गांव से डेरनी थाने के खिड़कियां गांव मेें बारात लगाने के लिए गए हुए।द्वारपूजा होने के बाद दोनों भाई आलोक व अनीश अपने रथ को लेकर अपने ननिहाल डेरनी थाने के पिरारी गांव के मिश्रीलाल प्रसाद के यहां आ गए।
दरवाजे पर रथ को लगा रथ के ऊपर सोने के लिए तैयार हो रहे थे तभी हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया।दोनों भाइयों की मौत मौके पर ही हो गई।करंट लगने के बाद जब रथ के चक्के से आग लगी और विस्फोट हुआ तो ननिहाल के लोग घर से बाहर निकाले तो देखा कि दोनों भाई मृत पड़े हैं। इसके बाद गांव वाले काफी शोर मचा दिए शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठा हुए इसकी सूचना बिजली विभाग को जेई एसडीओ को दी गई लेकिन कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा तब जाकर पावर हाऊस को सूचना मिलते हैं पावर हाउस के कर्मचारियों को सूचना मिलते ही तुरंत बिजली की सलाइन को बंद किया इसके बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों भाई जान चली गई थी सूचना मिलते हैं 112 की टीम मौके पर पहुंची।
पहुंचते ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों का शव छपरा सदर अस्पताल से बसौता गांव में पहुंचते ही परिजनों मेें चीख-पुकार मच गई।आलोक की मां पार्वती देवी भाई अमरजीत सिंह,बसंत सिंह,रणधीर सिंह व मृत्युंजय सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था।दहाड़ मारकर रो रहे थे।वहीं अनीश कुमार सिंह के शव के पास मां सुनीता देवी छाती पीट-पीटकर रो रही थी।पिता बासदेव सिंह शव को देख बेसूध पड़े थे।वहीं भाई मनीष कुमार सिंह,बहन काजल कुमारी के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।
घटना के सूचना मिलते हैं अमनौर विधानसभा प्रत्याशी हरीश कुमार राय तथा समाजसेवी अविनाश कुमार सिंह लाल बाबू राय ठेकेदार मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान तथा अमनौर BDo राजीव कुमार तथा श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने घटना पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत
सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी