हथियार, कारतूस व नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण में भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने दी। बताया कि एसपी के निर्देश पर काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के शहरी गांव में शनिवार रात छापेमारी कर अरमान आलम के घर से छिपाकर रखे हुए एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, काले-लाल रंग की 16 जीबी की पेन ड्राइव, एक मोबाइल, तीन लाख 97 हजार 600 रुपये नकद, एक पल्सर बाइक व स्कार्पियों बरामद की गई,बताया कि गिरफ्तार अपराधी से हथियार के बारे में पूछताछ की गई।
उसने बताया कि यह पिस्टल, मैगजीन, गोली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मनीष मिश्रा से कुछ दिन पहले 35 हजार रुपये में खरीदे थे। इस संबंध में काराकाट थाना कांड संख्या 274/25 धारा 25 (1-b) a/26/35 शस्त्र अधिनियम अंतर्गत अरमान आलम के विरुद्ध दर्ज की गई।
मामले के अनुसंधानकर्त्ता पुअनि संजय कुमार यादव द्वारा अनुसंधान के क्रम में दूसरे आरोपित मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना को रघुनाथपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया कि अवैध पिस्टल, दो स्टीलनुमा खाली मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, काले-लाल रंग की 16 जीबी की पेन ड्राइव, मोबाइल व 397600 रुपये बरामद करने के मामले की जांच हो रही है।
बताया कि दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया काराकाट थाना कांड संख्या 200/25 धारा-191(2)/191(3)/126(2)/115(2)/331(6)/333/299/196/324(4) बीएनएस के अप्राथमिकी अभियुक्त अरमान आलम पर एक मुकदमा दर्ज है। जिसकी अभी जांच हो रही है। जबकि काराकाट थाना कांड संख्या 200/19 धारा-30(a) बिहार मधनिषेध व उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना पर न्यायालय में आरोप पत्र संख्या दाखिल किया गया है।
बताया कि छापेमारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष काराकाट भागीरथ कुमार, पुअनि रोहित कुमार, पुअनि रमण कुमार सिंह, पुअनि रवीन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि रफीक अंसारी, सिपाही राज, सिपाही शिव कुमार, महिला सिपाही गुडिया कुमारी, महिला सिपाही स्वीटी कुमारी शामिल थीं। बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए एसपी को पत्र भेजने की कार्रवाई की जा रही है। फोटो नंबर- 3 कैप्शन- बिक्रमगंज में प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ कुमार संजय साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी।
यह भी पढ़े
सोनपुर के दुधैला जागीर ग्राम में दो पक्षों में हुए झड़प को लेकर एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण
मोतिहारी में फर्जी राशन कार्ड और आधार घोटाले का पर्दाफाश
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो खिलाड़ी बिहार राज्य नेटबॉल टीम में चयनित
Raghunathpur: फिरोजपुर गांव में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन
सदर प्रखण्ड 20 सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन विधायक ने किया