सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त 

सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी सफलात हाथ लगी है। पुलिस ने लोडेट पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर सुरसंड थाना पुलिस ने शराब लड़ी कारण को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। इधर, सुरसंड पुलिस ने शराब लदी एक कार को जब्त करने के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार की है। इसी थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी का भी मामला सामने आया है। सदर डीएसपी ने बताया, रीगा थाना पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी रमनगरा पैक्स गोदाम के पास जमा हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। इस बात की सूचना थानाध्यक्ष, रीगा राम एकवाल प्रसाद ने एसपी को दी। एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उक्त टीम मौके पर छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर ली। इनमें सोनबरसा थाना क्षेत्र के तिलगी गांव के रफीक साह का पुत्र लालबाबू साह एवं रमनगरा के स्व. सुरेश सिंह का पुत्र राजू कुमार शामिल है।

लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार लालबाबू के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस, जबकि राजू के पास से एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि ललबाबू के खिलाफ सोनबरसा और बेला थाना में दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, पीटीसी मजहर खान, सिपाही रामानंद यादव और दीपक कुमार आदि शामिल थे।

1187 बोतल शराब और कार जब्त
सुरसंड थाना और सीतामढ़ी से आयी एएलटीएफ की टीम ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1187 बोतल देसी शराब, एक कार और एक बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस को देखते ही कार चालक सह तस्कर भाग निकला। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विररख गांव के समीप एसएच 87 पर एक कार पर सात बोरी में रखा 1050 बोतल शराब जब्त किया गया, जबकि चालक सह तस्कर भाग निकला।

इधर, एएलटीएफ प्रभारी रामाशीष पासवान के नेतृत्व में कुम्मा से बाजपट्टी जानेवाली पथ में 137 बोतल शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा वार्ड संख्या छह निवासी लालू मंडल के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और बीआर1जेड 5005 नंबर की कार और बीआर 30एफ 1376 नंबर की बाइक को जब्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सुरसंड में तीन घरों से चोरी
सुरसंड थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के बनौली गांव में दो घरों से कीमती कपड़ा, बर्तन, नकदी और सोने-चांदी की जेवरात की चोरी कर ली, जबकि गृहस्वामी के जग जाने से चार घरों में चोरी का प्रयास विफल रहा। जानकारी के अनुसार, चोरों ने वार्ड संख्या सात निवासी सुधीर सिंह के घर से सोने चांदी का जेवरात एवं नकदी की चोरी कर ली। वहीं, बैजू साह के दरवाजे पर लगा बिजली का बल्ब खोल लिया, जबकि भोला साह डीलर के घर मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल को तोड़ने का प्रयास किया गया, पर गृहस्वामिनी के जग जाने से चोरी का प्रयास विफल रहा। इधर वार्ड सख्या आठ निवासी सुरेश राम के घर से तीन बक्सा चोरी कर सरेह में ले गया, जिसमें कीमती कपड़ा, बर्तन, सोने-चांदी का जेवरात और 20 हजार नकद था। शनिवार की सुबह चोरी गए तीनों बक्सा गांव से उत्तर बराही गांव जानेवाली पथ से टूटा हुआ बरामद हुआ

यह भी पढ़े

Fraud: सीआईएसएफ कर्मियों के 5.55 लाख डकारे, सीबीआई ने दर्ज किया केस

दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार  

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में चार अभियुक्तों को दस साल सश्रम कारावास, दो लाख रुपये का जुर्माना

धर्म कांटा ठीक करने की मांग– सैयद अरशद नसर ने कई दिनों से ख़राब पड़ा है धर्म कांटा ठीक नहीं होने पर होगा आंदोलन 

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी; प्रधामंत्री  नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से इस समारोह का करेंगे नेतृत्व

दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

Leave a Reply

error: Content is protected !!