अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिला के शाहपुर और चांदी थानों की पुलिस को मिली सफलता -दो पिस्टल, चार गोली, दो मैगजीन और मोबाइल के साथ शाहपुर में दो गिरफ्तार -सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद शाहपुर पुलिस ने की कार्रवाई -चांदी थाने की पुलिस ने देसी कट्टा, तीन गोली और बाइक के साथ एक को दबोचा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर और चांदी थानों की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व पिस्टल, कट्टा और गोलियों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें दो को शाहपुर, जबकि एक को चांदी इलाके से पकड़ा गया है। शाहपुर में गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, चार गोलियां, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं। चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से गिरफ्तार अपराधी प्रदीप कुमार के पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली और एक बाइक बरामद की गयी है। शाहपुर थाने की ओर से गिरफ्तारी अपराधियों में स्थानीय वार्ड नंबर दस निवासी रितेश कुमार और प्रकाश कुमार शामिल हैं। दोनों को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ा गया है।
एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। इधर, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो लोगों का अवैध हथियार के साथ वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। इसे लेकर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत की ओर से टीम गठित कर वीडियो में दिख रहे लोगों का सत्यापन किया गया। उस क्रम में उनकी पहचान शाहपुर वार्ड नंबर दस निवासी मनबोध यादव के पुत्र रितेश कुमार और भरत यादव के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गयी।
इसके बाद दोनों को मंगलवार को दोपहर शाहपुर वार्ड नंबर दस स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दोनों के घरों से एक-एक पिस्टल, दो-दो गोली और एक-एक मैगजीन बरामद किए गए। दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों से हथियार रखने के बारे में पूछताछ करके के बाद जेल भेजा जा रहा है। दोनों का लिंक भी खंगाला जा रहा है।
इधर, चांदी थाने की पुलिस की ओर से रामपुर गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा, तीन गोलियां और एक बाइक के साथ प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अपराध की साजिश करने की सूचना पर उसे पकड़ा गया है।
यह भी पढ़े
अयोध्या से आएं साधु संतों का ग्रामीणों ने किया स्वागत
कालातीत सत्य का शोध करती है भारतीय ज्ञान परंपरा : आचार्य श्री मिथिलेश नन्दिनीशरण
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर,कैसे?