हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,बांका, (बिहार):
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बाराहाट पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया,प्रीतम यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में है दस अपराधिक मामले दर्ज बांका/ पंजवारा. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बाराहाट पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गत सोमवार को नेमुआ मोड़ के पास एक नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अपाची बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की. जब उन्होंने भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रीतम कुमार राय उर्फ प्रीतम यादव और मुरली चौधरी के रूप में है.
प्रीतम यादव के पास से एक लोडेड कट्टा और मुरली चौधरी के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसडीपीओ बौंसी अर्चना कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार उक्त दोनों पर गत आठ सितंबर को मिर्जापुर गांव में गोलीबारी करने का आरोप है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. दोनों घटना के बाद से फरार थे. पुलिस ने बताया कि प्रीतम यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में दस अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रही है.
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या, रुपये के लेन-देन में गई जान
मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद
सारण की खबरें : छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव