महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के विशाल सभागार में आज “करियर परामर्श ” (करियर गाइडेंस) विषय पर दो दिवसीय सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला संपन्न हुआ । बारह घंटे की इस द्विदिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई के निर्देशों के आलोक में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी शामिल हुए।
यह प्रशिक्षण सीबीएसई द्वारा निर्धारित रिसोर्स पर्सन, डॉ पुष्कल गिरि, प्रधानाचार्य, सेंट जोसेफ स्कूल, महाराजगंज तथा एजाज अहमद द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अन्तर्गत मेडिकल , पेरामेडिकल, प्रोफेशनल कोर्स एवं ग्रेजुएशन के बाद की जाने वाले सभी कोसों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों के बीच तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं के दौरान विभिन्न प्रकार के सही करियर विकल्प चुनने, इन समस्याओं से निपटने के लिए यथार्थवादी समाधान प्रस्तुत करना है, ताकि आचार्य बंधु-भगिनी विद्यार्थियों के बीच अध्ययन-अध्यापन कार्य के दौरान उनमें जीवन कौशलों का समुचित अधिरोपण कर सकें। आज का सत्र दोनों – सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक – रूपों में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स का परिचय कराया ।
विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताया। सीबीएसई ट्रेनिंग के विद्यालय प्रभारी ( एसटीएनसी) आचार्य योगेन्द्र राय एवं उनके सहायक तथा इस कार्यक्रम के मंच संचालक डॉ संतोष कुमार सिंह द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी। इस पूरे कार्यक्रम में प्रवीण चन्द्र मिश्र, सोमेंद्र गुप्ता, संजय सिंह, अमन पाण्डेय, मनोज पाठक, सुब्रत दत्त,श्रीमती ज्योति कुमारी, श्रीमती अनीता आचार्या, सन्नी पांडेय, प्रकाश चन्द्र वर्मा, राजेश तिवारी, सुभाष सिंह, सच्चिदानन्द पाण्डेय, श्रीमती प्रीति , श्रीमती सरिता, श्रीमती माधवीलताआदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस प्रशिक्षण में महावीरी विजयहाता के साथ-साथ संत जलेश्वर अकादमी, बड़ा लौवां बनियापुर,सारण तथा इकरा पब्लिक स्कूल, सीवान के भी सभी आचार्य बंधु-भगिनी विशेष रूप से इस प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष कुमार ने किया । विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला बेहद सफल रही।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी की माता जी को गाली देने के विरोध में भाजपा ने एकमा बाजार में किया विरोध मार्च
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
थाना प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों द्वारा नजदीकी सरकारी स्कूलों में कर रहे हैं भ्रमण
बिहार में रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह पर हुई कार्रवाई