वाराणसी में फोटोग्राफर विचार समिति (रजि0) द्वारा दो दिवसीय मेगा वर्क शॉप 2.0 आधुनिक गुरुमंत्र का आयोजन

वाराणसी में फोटोग्राफर विचार समिति (रजि0) द्वारा दो दिवसीय मेगा वर्क शॉप 2.0 आधुनिक गुरुमंत्र का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी दिनांक 6 और 7 जनवरी 2024 / दो दिवसीय कार्यक्रम में नौकायन के साथ ही प्रैक्टिकल वीडियो व ऑडियो शूटिंग के बारे में दिल्ली से आये राकेश नागर जी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। सभी प्रतिभागियों को वीडियो शूटिंग के दौरान सब्जेक्ट के साथ ही बैक ग्राउंड के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही साथ ऑडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैमरे के माइक के अलावा बाहरी माइक का प्रयोग करने से आवाज की क्वालिटी और बेहतर होती है। दिल्ली से आये राकेश नागर जी ने सभी प्रतिभागियों के मोबाइल पर अपने वीडियो के फ्रेम लाइव दिखाया। वीडियो शूटिंग में गंगा में गंदगी के उपर एक गाने को शूट किया। नौकायन के साथ सभी प्रतिभागियों ने वीडियो और ऑडियो के बारे में विस्तृत ज्ञान प्राप्त किया। रोहतक हरियाणा से आये संजीव ढल ने मेमोरी कार्ड के बारे में और डेटा संरक्षण के बारे में तकनीकी ज्ञान दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में समिति से जुड़े और अपनी एकता बनाये।कार्यक्रम के दूसरे दिन भैंसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर के हाल में 7 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह में कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आये राकेश नागर, रोहतक (हरियाणा) से आये संजीव ढल, गोपाल शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, बलजीत गुप्ता उमेश चंद्र जैन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समिति के सचिव रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद बिखेर दिया। दिल्ली से आये प्रसिद्ध छायाकार राकेश नागर जी को अंग वस्त्रम, रुद्राक्ष की माला व मोमेंटो देकर समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सम्मानित किया। रोहतक हरियाणा से आये संजीव ढल को अंग वस्त्रम, रुद्राक्ष की माला व मोमेंटो देकर समिति के सचिव रजनीश श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।

मास्टर मेंटर राकेश नागर ने विभिन्न रंगों के प्रकाश में शूटिंग करने का अच्छा तरीका विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने ट्राई पॉड से लेकर कैमरा तक प्रयोग करने की विधिवत जानकारी प्रदान की। कैमरे के मेगा पिक्सल पर विस्तृत रूप से चर्चा की। सिनेमैटिक शूटिंग के लिये कई टिप्स राकेश नागर द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया। बीच – बीच मे प्रतिभागियों से सवाल भी पूछ रहे थे और सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।गोपाल शर्मा अध्यक्ष ने फोटोट्रेड के उत्थान हेतु अलग अलग संगठन के बजाए सभी को एकजुट होने का आह्वाहन किया।साथ ही कहा कि पूरी दुनियां को हाईलाइट करने वाला फोटोग्राफ़र आज अंधेरों में है, जब कि फोटोग्राफ़र व कैमरा है तो ही टीवी, यूट्यूब, अखबारों में रंग है वरना सब बेरंग है , एवं कहा कि 95% फोटोग्राफर बंधु सेल्फ मेड होते हैं या एक दूसरे की देखादेखी ही अपना कार्य करते हैं , सभी फोटोग्राफ़र साथियों को और भी शिक्षित करने हेतु प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजना स्किल इंडिया में फोटोग्राफी व्यवसाय को भी जोड़ कर सभी नवांकुर फोटोग्राफरों को शिक्षित करने का आह्वाहन किया व वाराणसी में फोटोग्राफी सीखने – सीखाने हेतु एक शिक्षण संस्थान खोलने की मांग भी शाशन से की। संजीव ढल ने हाई स्पीड की मेमोरी कैमरे में प्रयोग करने की सलाह दी। जिससे डाटा के नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि कोई भी डाटा कम से कम 3 जगह कॉपी करके रखे। ताकि भविष्य में कोई भी असुविधा ना हो। साथ ही साथ उन्होंने छायाकार मित्रो को सभी छायाकार साथियों की किसी भी स्थिति में मदद करने के लिए कहा। कार्यशाला के दौरान बीच बीच मे हर हर महादेव का नारा लगाया जा रहा था।

सुबह से लेकर शाम तक हाल प्रतिभागियों से खचा खच भरा था। मेंटर द्वय ने अगली वर्कशॉप में प्रतिभागियों को लेंस पर विस्तृत चर्चा का आश्वाशन दिया। फोटोग्राफर विचार समिति द्वारा आयोजित मेगा वर्क शॉप 2 में वाराणसी के साथ साथ बरेली, जमाल पुर, नारायण पुर, मऊ सहित कई अन्य जिलों से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक रजनीश श्रीवास्तव व उमेश चंद्र जैन के सफल निर्देशन में कार्यक्रम का संपादन हुआ। समिति के पदाधिकारी गोपाल शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डी के राजू, बलजीत गुप्ता, उमेश चंद्र जैन, हरीश शर्मा, सुरेश सिंह, मो0 शकील व गुड्डू केशरी का सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा और कार्यक्रम का संचालन विवेक विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!