शादी में हथियार लेकर पहुंचे दो बदमाश गिरफ्तार
मोतिहारी में एक आरोपी का वीडियो हुआ था वायरल
पिस्टल लहराने के बाद पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र के भालूहआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बारात के दौरान कार्रवाई की।
गिरफ्तार युवकों की पहचान कलवारी मंझरिया निवासी सोनू कुमार और लालू यादव के रूप में हुई है। सोनू के पिता का नाम नवल यादव और लालू के पिता का नाम जंगबहादुर यादव है। बारात में शामिल होने आए थे दोनों पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक बारात में शामिल होने आए थे। पुलिस उनके असली मकसद की जांच कर रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सोनू कुमार पहले भी एक शादी समारोह में पिस्टल लहराते हुए वीडियो में नजर आया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक परंपराओं को रोकने के लिए की गई है।
यह भी पढ़े
मिनी गन फैक्ट्री मामले में जल्द अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे: एसपी
रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या की खबर सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत
शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट
भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ
दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की
निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश
देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह
पैसे की लेनदेन में चाकू मारकर किया घायल
सीवान की खबरें : स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण