किशनगंज में 62,000 के मादक पदार्थ संग 2 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज में 62,000 के मादक पदार्थ संग 2 तस्कर गिरफ्तार

स्मैक ,MDMA ,2 बाइक और 2 मोबाइल जब्त ,आरोपियों को भेजा जेल

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 62,000 रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 38.41 ग्राम स्मैक और 1.66 ग्राम MDMA जैसा मादक पदार्थ, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं किशनगंज पुलिस की ओर से शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे।

 

सघन अभियान के दौरान पोठिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, इस्लामपुर की ओर से दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर स्मैक लेकर पोठिया आ रहे थे। तलाशी के टाइम पकड़े गए सूचना मिलते ही पोठिया थाना ने त्वरित कार्रवाई की इस्लामपुर-पोठिया किशनगंज मुख्य सड़क पर सशस्त्र बलों की मदद से दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुए।

 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरफ्तार तस्करों की पहचान 26 वर्षीय शाहरुल, पिता जोहर आलम उर्फ कलुआ, निवासी पनासी, थाना पोठिया, जिला किशनगंज और 23 वर्षीय अभय सिंघो, पिता द्विजेंद्र नाथ सिंघो, निवासी आम बागान कॉलोनी, थाना इस्लामपुर, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। ये हुआ बरामद पुलिस ने मौके से कुल 38.41 ग्राम स्मैक, 1.66 ग्राम एमडीएमए जैसा मादक पदार्थ, 3,680 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए।

जब्त किए गए मादक पदार्थों का बाजार मूल्य लगभग 62 हजार रुपये आंका गया है।इस संबंध में पोठिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।छापामारी टीम में पोठिया थाना के थानाध्यक्ष अंजय अमन, पु०अ०नि० सुजीत कुमार, सलाउद्दीन, हलदर यादव कुमार और परि०पु०अ०नि० विकास कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़े

झारखंड-बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, चर्चित उदय साहू हत्याकांड का है मुख्य आरोपी

आयोग हटाए गए मतदाताओं की सभी जानकारी प्रस्तुत करे-सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग ने SIR के मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?

 सीजेआई पर टिप्पणी करने पर यूट्यूबर अजीत भारती हिरासत में 

वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंका,क्यों?

जनता मेला में स्‍थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!