Breaking

कोरोना के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित.

कोरोना के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्थगित किया गया सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

2 मई से शुरू होने वाली UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी गई है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है. विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की योग्यता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से UGC NET का संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विट में कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, “कोविड -19 के प्रकोप के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने DG NTA को UGC-NET दिसंबर 2020 चक्र (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है.” मंगलवार शाम को निशंक ने कहा, “मैं आपसे सुरक्षित रहने और कोविड -19 के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने का अनुरोध करता हूं.”

एनटीए ने कही ये बात

एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है नई तिथियों की सूचना परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 पहले दे दी जाएगी. परीक्षार्थी अपडेट के लिए ugcnet.nta.nic.in चेक करते रहें. परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या कॉल कर या फिर ugcnet@net.ac.in पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा जेईई मेन स्थगित किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजीसी नेट परीक्षा को भी कुछ समय के लिए टालने की मांग की जा रही थी.

मई में आयोजित होने वाली थी यूजीसी नेट की परीक्षा

अब यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होना था. दिसंबर 2020 यूजीसी नेट संस्करण का आयोजन मई 2021 में होने जा रहा था.

ये है नेट परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा। इस टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में विकल्पीय प्रश्न होंगे.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने देश भर में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए साक्षात्कार स्थगित करने का निर्णय लिया है. UPSC द्वारा सालाना तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार, जिसके द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन किया जाता हैं.

आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यूपीएससी की वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम अधिसूचित किए जाएंगे.’’ यूपीएससी ने सोमवार को अपनी विशेष बैठक में महामारी के कारण तेजी से बदलती परिस्थितियों, स्वास्थ्य संबंधी विचारों, सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों, महामारी के चलते उत्पन्न स्थिति पर विचार किया. उसने कहा, ‘‘आयोग ने फैसला किया है कि वर्तमान समय में परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करना संभव नहीं होगा.’’

साक्षात्कार और भर्ती परीक्षा की तारीख पर की जाएगी समीक्षा

बयान में कहा गया है कि साक्षात्कार और भर्ती परीक्षा की तारीख की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी जब उम्मीदवारों और सलाहकारों को देश के सभी हिस्सों से यात्रा करने की आवश्यकता होती है.

यूपीएससी ने कहा, ‘‘स्थगित परीक्षाओं या साक्षात्कार के लिए जब भी तारीखें तय की जाएंगी तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाए.’’

भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020 के लिए व्यक्तित्व परीक्षा (साक्षात्कार) जो 20 से 23 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित थे, सिविल सेवा परीक्षा, 2020 जो 26 अप्रैल-18 जून, 2021 को निर्धारित थी और भर्ती परीक्षाएं भी अगली सूचना तक स्थगित की गई.

इसे भी पढ़े..

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!