चाचा ने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दफनाया!

चाचा ने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दफनाया!

पुलिस ने 5 दिन बाद वापस निकलवाया शव.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

राजस्थान में चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके के गांव सहनाली छोटी में दिल को दहला देने वाला मामला (Heart-wrenching shocking crime) सामने आया है. यहां चाचा पर डेढ़ साल के बच्चे की हत्या (Murder) कर दफनाने का आरोप लगा है. इसमें मासूम की मां और दादा भी शामिल बताये जा रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बच्चे के चाचा के साथ ही उसकी मां और दादा के खिलाफ पुलिस में रिपार्ट दर्ज करवाई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्रशासन की अनुमति के बाद मंगलवार को बालक के शव को निकलवाकर उसका चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक गांव सहनाली छोटी में डेढ़ वर्षीय बालक हर्षित की दो-तीन दिन पहले मौत हो गई थी. इस पर परिजनों ने श्मशान घाट में उसे दफना दिया. उसके बाद गांव के प्रेमप्रकाश और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि गांव की गीता 24 फरवरी की रात को करीब 9 बजे अपने पड़ोसी अजय जांगिड़ के घर गई थी. उस समय उसकी गोद में उसका बच्चा था. वह पानी से भीगा हुआ था. बच्चे के मुंह से खून निकल रहा था.

यूं खुला हत्या का राज
गीता ने रोते हुए बताया की उसका देवर सांवरमल उसके लड़के को मारना चाहता है. वह बच्चे को मारने के लिये ही पानी की टंकी में डूबो रहा था. वह उसे जैसे-तैसे करके बचाकर लायी है. पानी की टंकी में डूबोते समय उसके बच्चे को चोट आ गई है. फिर पड़ोसियों ने उसे समझाकर वापिस घर भेज दिया. अगले दिन सुबह 10 बजे के गीता का बड़ा लड़का और उसकी लड़की पड़ोसियों के घर रोते हुए आये. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत भूख लगी है.

गंडासी से काट कर टुकड़े कर दिये
इस पर पड़ोसियों ने उनको पूछा कि तुम्हारी मां और चाचा कहां है? इस पर बड़े लड़के ने कहा की मां गीता और चाचा सांवरमल ने मिलकर छोटे भाई हर्षित को पटककर गंडासी से काट कर टुकड़े कर दिये हैं. ग्रामीणों ने बालक के चाचा सांवरमल, मां गीता और दादा रूपाराम पर बालक की हत्या कर उसे चुपके से दफनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया.

10 महीने पहले मौत हो गयी थी गीता के पति की
उसके बाद पुलिस ने 1 मार्च को प्रशासन की अनुमति से श्मशान घाट पहुंचकर दफन बालक के शव को बाहर निकालवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ वापस बालक के शव को दफन किया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गीता के पति गंगाराम की करीब 10 महीने पहले मौत हो गयी थी. उसके बाद गंगाराम का भाई सांवरमल और गीता पति पत्नी की तरह रहने लगे थे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!