अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर खरीदाहा चौक के समीप गुरुवार देर शाम एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे स्थित एक मंदिर में घुस गया। हादसे में मंदिर परिसर में मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गरखा की ओर से आ रही पिकअप ने पहले एनएच किनारे लगे फ्लेक्स बोर्ड को टक्कर मारी, इसके बाद सीधे मंदिर परिसर में घुस गई।

 

हादसे के समय मंदिर में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु पूजा की तैयारी कर रहे थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मंदिर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घटना में मंदिर के पुजारी मंटू तिवारी, सुबोध महतो, रामनाथ गिरी और पथल राय व गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।फिलहाल पिकअप चालक की पहचान और वाहन की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन

सीवान में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारकर उसी घर की पानी की टंकी में फेंकी लाश

पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले कारतूस, हैदराबाद के रास्ते जा रहा था मस्कट

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BLO को दिया गया प्रशिक्षण।

मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, मणिपुर से आया था तस्कर

बिहार का कुख्यात ‘बाबा’गिरफ्तार,बंगाल-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ तक मचा रखा था आतंक 

Leave a Reply

error: Content is protected !!