सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला एक की मौत

सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला एक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान से बड़ी खबरआ रही है, जहां गुरूवार को अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस अनियंत्रित ट्रक ने दो थाना क्षेत्रों में लोगों को कुचला है।

घटना  सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के समीप की हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पचरुखी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, इसी दौरान ट्रक ने चाप गांव के समीप दो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। जिससे ई रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है। ग्रामीण सड़क जाम कर ट्रक चालक पर कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापीपर निवासी सुनेला राम के पुत्र शिववचन राम के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी रामपूजन मांझी के पुत्र हरेंद्र मांझी, असगर अली के पुत्र फिरोज आलम, सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी नबी हुसैन के पुत्र मोहम्मद अली, पटना निवासी मुनेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार राय के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े

सैलरी 12 हजार और बीवी मांगती थी महंगा फोन, इसलिए हत्‍या कर सूटकेस में फेंक दिया

बच्चा पैदा करने के लिए रेपिस्ट को  मिला पैरोल

गोपियों के प्रेम के आगे उद्धव का ज्ञान गया हार-मनीष महाराज 

सीवान में रिश्‍वत लेते आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित चार को सीबीआइ ने होटल से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!