बसेरा अभियान के तहद विधायक के हाथों लगभग 14 से अधिक भूमिहीन असहाय लोगो को तीन -तीन डिसमिल भूमि का पर्चा बितरण हुआ 

बसेरा अभियान के तहद विधायक के हाथों लगभग 14 से अधिक भूमिहीन असहाय लोगो को तीन -तीन डिसमिल भूमि का पर्चा बितरण हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, पंकज  मिश्रा, अमनौर, छपरा  (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड से सामुदायिक सभागार में बसेरा अभियान के तहद पर्चा बितरण कैम्प लगाया गया।रविवार को बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू व सीओ मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कैम्प का विधिवत उद्घाटन किया। अंचल क्षेत्र से बिभिन्न पंचायतों से आये 14 से अधिक गरीब भूमिहीनों को तीन -तीन दिसिमिल जमीन से सम्बंधित पर्चा बितरण किया गया।

विधायक श्री सिंह व अंचला धिकारी ने अपने हाथों से कोरेया के सैदा खातून,रबिया खातून,रेशमी खातून,सैरुन खातून,व जिलम खातून,पकड़ीडीह के कौलेशिया देवी , मान्ती देवी , सुनीता देवी , संजू देवी  व बबीता देवी, धर्मपुरजाफर के नागेन्द्र प्रसाद व उपेन्द्र प्रसाद ,योगनी परसा के पचिया देवी व  रूपा देवी को तीन दिसिमिल भूमि का पर्चा दिया।

इस दौरान बिधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में काम होता नही दिखता है।इन्होंने कहा कि अमनौर के बिकाश के लिए हम संकल्पित है।काम इतना करूंगा कि लोग अमनौर का तुलना किसी प्रखण्ड या जिला से नही किया जाएगा पटना से होगी।पर्चा पाकर लाभूक असहायों में हर्ष का ठिकाना नही रहा,सभी सीओ को भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे थे,छुट्टी के दिन होने के बाद भी अधिकारी गरीब असहायों के लिए कार्यालय खोला।

उन सब का कहना था कि भूमि के अभाव में किसी तरह

अस्थायी तंबू व झोपड़ी में रह रहा था । अब सरकार ने हम सबको स्थायी  बसेरा बनाने का अवसर प्रदान किया है ।अब इससे खुशी क्या होगी ।इस दौरान,मुखिया पुत्र दिलीप प्रसाद,मुखिया पति दिलीप सिंह,भाजपा मंडल अद्घ्यक्ष संतोष सिंह,पूर्व उप प्रमुख राधा राम ,जिला पार्षद पति पप्पू सिंह,जदयू नेता पवन सिंह,बसंत सिंह,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

 अमनौर में हुुए गैंगवार में मारी  अपराधियों ने सोनु  को मारी गोली

अमनौर में अपराधियों ने युवक को  गोली मारकर किया हत्‍या

छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती मनाई गई

बिजली बिल सुधार के लिए उपभोक्ता से पंद्रह हजार की ठगी  

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बेटिय श्रुति राष्ट्रीय फूटबाल प्रतियोगिता में कर रही गोलों की बारिश 

पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी!, बोलीं- ‘मैं अभी किसी भी दल में नहीं हूं’

सनातनियों को आदि विश्वेश्वर प्रतीक पूजन से रोक रहे धर्म के तथाकथित ठेकेदार – संजय पाण्डेय

वाराणसी में पानी पाइपलाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत

आरटीपीसीआर लैब का उपमुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने किया उद्घाटन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!