युवा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक रंजन सिंह उर्फ काली सिंह का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया,के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सारण जिला के एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी गांव निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता, क्रिकेट खिलाड़ी व हंसमुख व्यक्तित्व के धनी आलोक रंजन सिंह उर्फ काली सिंह (35) का रविवार की शाम हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार डुमाईगढ़ स्थित सरयू नदी के घाट पर किया गया।
बताया जाता है कि अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दु:खद घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।
दिवंगत आलोक अपने पीछे पत्नी, तीन वर्षीय बेटी एवं वृद्ध माता-पिता व दो भाईयों को छोड़ गए हैं। वे दैनिक भास्कर छपरा के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह के बहनोई थे।
शोक व्यक्त करने और परिजनों को सांत्वना देने हेतु दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। सांत्वना देने वालों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेन्द्रनाथ सिंह, वीरेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, शिक्षक शैलेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह, पत्रकार के. के. सिंह सेंगर, संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी, देवेंद्र सिंह राठौर, विजय सिंह, देवकुमार शर्मा, विनीत कुमार, संजीत कुमार, परवेज अख्तर, सुनील सिंह, जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद रुपेश सिंह छोटू, जनसुराज नेता विकास सिंह, देव कुमार सिंह, डॉ एस कुमार, संतोष सिंह, रतन सिंह, संदीप सिंह मन्नू सहित डॉक्टर व शिक्षाविदों सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
यह भी पढ़े
मनोज भावुक ने 50 भोजपुरी पुस्तकें डोनेट करने का किया वादा
मरीजों को मिलेगी डिजिटल सुविधा! एबीडीएम से जुड़ेंगे अस्पताल, लैब और क्लिनिक
स्कूल वैन और एस्कॉर्पियो की टक्कर में कई बच्चें घायल
सिसवन की खबरें : फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोरी
बहन की शादी में आई देवरिया की नवविवाहिता का हत्यारा गिरफ्तार
जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पीटकर दोनों अपराधियों को मार डाला


