Updated IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap List After Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Eliminator LSG vs MI

Hindustan Hindi News


IPL 2023 Orange and Purple Cap Holder: बुधवार रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच के हीरो आकाश मधवाल रहे जिन्होंने महज 5 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। मधवाल को उनके इस धांसू प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में आगे की ओर कदम बढ़ाए। आइए जानते हैं इनके बारे में-

आकाश मधवाल को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बोले जब जोफ्रा आर्चर चले गए तो…

सबसे पहले बाद ऑरेंज कैप की करते हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 33 रनों की शानदार पारी खेली। वह इसी के साथ 544 रनों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं ईशान किशन ने भी 454 रनों के साथ टॉप-10 में एंट्री मारी है। कैमरून ग्रीन ने एलएसजी के खिलाफ सर्वाधिक 41 रन बनाए और वह इस सूची में 422 रनों के साथ 12वें पायदान पर हैं।

आकाश मधवाल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड्स, अनिल कुंबले से रहा खास कनेक्शन

ऑरेंज कैप फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर सजी हुई है, मगर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास उनसे यह कैप छीनने का शानदार मौका है। डुप्लेसी और गिल के बीज महज 8 रन का अंतर रह गया है। अगर गिल क्वालीफायर-2 में 9 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

फाफ डुप्लेसी- 730

शुभमन गिल- 722

विराट कोहली- 639

यशस्वी जायसवाल- 625

डेवोन कॉन्वे- 625

मधवाल ने LSG को रुलाए खून के आंसू, ‘पंजा’ मारकर रचा इतिहास, MI की क्वॉलिफायर-2 में GT से टक्कर

वहीं एक नजर पर्पल कैप की रेस पर डालें तो, 34 साल के पीयूष चावला 21 विकटों के साथ इस सूची के तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उन्हें महज 1 ही विकेट मिला। चावला के अलावा युदवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे के भी 21-21 ही विकेट हैं, मगर बेहतर इकॉन्मी रेट के चलते एमआई का यह गेंदबाज आगे हैं।

वहीं एलएसजी बनाम एमआई एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट चटकाने वाले नवीन-उल-हक 11 विकेट के साथ 26वें पायदान पर हैं। बात आकाश मधवाल की करें तो वह इस सीजन फिलहाल 13 विकेट चटका चुके हैं और एलएसजी के खिलाफ पंजा खोलकर वह सीधा 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

कैमरन ग्रीन फिफ्टी से चूके मगर रच दिया इतिहास, डेब्यू IPL सीजन में ये कमाल करने वाले चौथे कंगारू

बता दें, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी इस सूची में टॉप पर चल रहे हैं, उन्हें फिलहाल टक्कर जीटी के ही अन्य तेज गेंदबाज राशिद खान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच महज 1 विकेट का अंतर है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी- 26 विकेट

राशिद खान- 25 विकेट

पीयूष चावला- 21 विकेट

युजवेंद्र चहल- 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!