यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने लखनऊ में जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह,यूपी डेसक:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।
➡️लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काशी दौरा आज,ISARC में 3 दिवसीय सम्मेलन में होंगे शामिल,400 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरण, 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीन वितरण होगा,कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री,काशी विश्वनाथ,काल भैरव मंदिर में करेंगे पूजन
➡️लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस, दीपावली पर व्यापारियों को मिलेगी राहत,अधिकारियों को अनावश्यक जांच से बचने के निर्देश,अनावश्यक छापेमारी से बचें। श्री योगी कहा अधिकारी,व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत नहीं आए । राज्य कर में तैनाती का आधार परफॉर्मेंस होगा,वीसी में मुख्यमंत्री ने जोनल अधिकारियों से किया संवाद,आगामी महीनों में GST सुधार देंगे सकारात्मक नतीजे आए।
➡️लखनऊ-सिप्रोफ्लॉक्सिन 500 मिग्रा दवा पर उठे सवाल,सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई दवा, मरीजों का आरोप रैपर खोलते टैबलेट चूरन बन रही,बैच नंबर CPT 24076, वैधता, अगस्त 2027 तक सिविल अस्पताल समेत कई अस्पतालों में हुई आपूर्ति,अफसरों ने गुणवत्ता जांच के दिए आदेश,पुष्टि होने पर पूरी खेप वापस होगी.
➡️लखनऊ-PGI के बाबूखेड़ा यादव गांव में रेनू हत्याकांड मामला,लापता बेटे निखिल के बैंक अकाउंट, UPI की जांच शुरू,बेटा निखिल मित्रों से पैसों की कर रहा था मांग,कॉल डिटेल से पैसे मांगने की बात का हुआ खुलासा,निखिल की बाइक चारबाग स्टैंड से बरामद की गई,बाइक बरामद, ट्रेन से फरार होने की आशंका,पुलिस की 4 टीमें तलाश में, परिजनों से दोबारा पूछताछ,निखिल ने ऑनलाइन गेम में हजारों रुपये भी गंवाए,जांच में खुलासा- निखिल ने ऐप से कर्ज भी लिया था.
➡️लखनऊ-दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति ,समाज कल्याण विभाग ने जारी की समय-सारिणी,वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,जिन्हें पिछले वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिली थी उन्हें मौका,योजना से करीब 6 लाख छात्र होंगे लाभान्वित.
➡️फर्रुखाबाद- पुलिस की 3 हत्यारोपी बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,एक शातिर बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीछा करने पर तीनों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस ने घेराबंदी कर तीसरे बदमाश को पकड़ा, कुछ दिन पूर्व ऑटो चालक की तीनों ने की थी हत्या, थाना नवाबगंज क्षेत्र में पुलिस-बदमाशों में हुई मुठभेड़.
➡️मेरठ- नाबालिग लड़की का गला दबाने वाले गुंडे को सजा, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया गुंडा,जिस हाथ से गला दबाया, उस हाथ में चढ़ा प्लास्टर, टूटे हाथ से माफी मांगता नजर आया आलम जानू, बाजार जा रही लड़की को सरेआम रास्ते में रोका था, लड़की से गुंडे ने छेड़छाड़, मारपीट की गला दबाया था,किठौर पुलिस ने आरोपी गुंडे को किया है गिरफ्तार.
➡️कन्नौज- पेशाब करने को मना करने पर हुआ विवाद, दरवाजे के बाहर पेशाब करने को लेकर विवाद,विवाद के बाद एकत्र हुए दोनों पक्षों से लोग,दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कक्षपुरा सैसारपुर का मामला.
➡️हापुड़- सगाई में फ्राई मछली नहीं, तो रिश्ता तोड़ा,लड़के पक्ष को दावत में नहीं मिली फिश फ्राई,रिश्ता तोड़ने पर दोनों पक्षों के बीच हंगामा, लड़की पक्ष ने लगाया कार मांगने का आरोप,लड़की वालों ने लड़के वालों को बंधक बनाया,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया,थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली-युवक की चोर समझकर हत्या का मामला,ससुराल आए युवक की पीटकर हत्या की थी,सांसद राहुल गांधी ने परिजनों से की बातचीत,राहुल ने मृतक के परिजनों से फोन पर की बात,पिटाई के दौरान के वीडियो में लिया था नाम,मृतक हरिओम ने राहुल गांधी का लिया था नाम,घंटों तक युवक को अर्धनग्न कर पीटा गया था,5 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल,एक दारोगा, 2 सिपाही भी मामले में हुए सस्पेंड,पत्नी ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर की घटना.
➡️बरेली-जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला,तौकीर रजा के 7 करीबियों पर इनाम घोषित,SSP ने घोषित किया 15-15 हजार का इनाम,इनामियों में 3 हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल,बारादरी से वांछित साजिद सकलैनी पर इनाम,प्रेमनगर, बारादरी से वांछित अल्तमश भी इनामी,किला, बारादरी से वांछित अफजाल पर इनाम घोषित,हिस्ट्रीशीटर नायाब उर्फ निम्मा पर भी इनाम घोषित,हिस्ट्रीशीटर बबलू, नदीम पर भी इनाम का ऐलान,बारादरी से वांछित अदनान पर भी इनाम घोषित.
➡️नोएडा- IIM इंदौर पासआउट मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा,परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाला आरोपी अरेस्ट,आरोपी विश्व भास्कर ने IIM इंदौर से MBA किया,वर्तमान में गुरुग्राम की एक MNC में काम करता था, सरकारी नौकरी के एग्जाम के लिए फर्जा कागज बनाए,मुन्ना भाई भास्कर सेक्टर 64 परीक्षा केंद्र से अरेस्ट,कब्जे से दस्तावेज, फोन, लैपटॉप, 5 हजार कैश मिले,सरकारी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों से संपर्क करता था,परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगता था,थाना फेस 3 पुलिस ने विश्व भास्कर को अरेस्ट किया.
➡️नोएडा- फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर गबन मामला,1.21 करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार,चैतन्य चौहान ने निजी कंपनी को नुकसान पहुंचाया,कंपनी में मैनेजिंग टैक्सेशन के पद पर कार्यरत था,अपने साथियों के साथ मिलकर दस्तावेज तैयार किए,वैट टैक्स भुगतान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन,सेक्टर 142 पुलिस ने आरोपी चैतन्य को किया अरेस्ट.
➡️मुजफ्फरनगर- भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत,ट्रक, कार की आमने-सामने हुई टक्कर,भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत,हादसे में 2 घायल महिला अस्पताल भेजी गईं,कार में फंसा एक व्यक्ति, पुलिस ने निकाला,रामराज थाने के देवल मार्ग पर हुआ हादसा.
देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,11 बजे खेल विभाग की समीक्षा करेंगे सीएम धामी,3.30 बजे ‘सरस आजीविका मेला-2025’ में जाएंगे,मेले का शुभारंभ करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी,पूर्णानन्द इंटर कॉलेज खेल मैदान में होगा कार्यक्रम ।
➡️लखनऊ-प्रदेश में बिजली निजीकरण पर घमासान,इंजीनियरों ने निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा,मुंबई DUM मीट का होगा विरोध4-5 नवंबर को प्रदर्शन की तैयारी,NCCOEEE की बैठक में हुआ बड़ा फैसला,देशव्यापी आंदोलन की मिली हरी झंडी,आयोजन स्थल पर जुटेंगे हजारों बिजली कर्मचारी,चंडीगढ़, यूपी, पुडुचेरी, महाराष्ट्र में भी विरोध,निजीकरण नीतियों के खिलाफ एकजुट होंगे कर्मी.
➡️लखनऊ-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुजौली मामला,वार्डन पर छात्राओं से मारपीट का गंभीर आरोप,CCTV फुटेज में छात्राओं को पीटते दिखीं वार्डन,खंड शिक्षा अधिकारी ने थाने में दर्ज कराया केस,प्रारंभिक जांच के बाद संविदा समाप्ति का नोटिस,डीएम ने समाधान दिवस पर शिकायत को लिया गंभीरता से,आदेश मिलते ही वार्डन को तत्काल हटाया गया,3 अफसरों की टीम ने 6 घंटे किया स्कूल का निरीक्षण,DVR जब्त, फुटेज की गहराई से जांच जारी,शुरुआती फुटेज में मारपीट की हुई पुष्टि.
➡️लखनऊ-UP में मानसून विदाई से पहले बारिश की संभावना,सहारनपुर, शामली समेत 15 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी,पश्चिम यूपी के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी,30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,38 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना,मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने जारी किया अलर्ट,वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी चेतावनी,आज भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार.
➡️लखनऊ-41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी, कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए सूची जारी की,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 6 नेताओं को जिम्मेदारी,जिलेवार नेताओं से समन्वय कर बनाएंगे रणनीति.
➡️फिरोजाबाद- 2 करोड़ की लूट का आरोपी नरेश पंडित ढेर, नरेश पंडित पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर,कल ही पुलिस ने की थी गिरफ्तारी,आज दोपहर अभिरक्षा से फरार हुआ था,पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार,DIG आगरा ने रखा था 50 हजार का इनाम,जिंदा या मुर्दा पकड़ने की घोषणा की थी.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश ढेर,गागलहेड़ी थानाध्यक्ष प्रवेश गोली लगने से घायल,शामली जनपद का निवासी है, बदमाश इमरान पर 13 लूट डकैती के मुकदमे,बदमाश से 2 पिस्टल 28 कारतूस, 2 बाइक मिली,शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में दर्ज केस,बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से हुई थी मुठभेड़,गागलहेड़ी, सरसावा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.
➡️रायबरेली-महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या मामला,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,2महिलाओं समेत 5 लोगों को किया अरेस्ट,हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडे भी बरामद,खून से लतपथ महिला का छत पर मिला था शव,पैसे के लेन देन में महिला की हत्या की गई थी,पुलिस ने सभी पांचों अभियुक्तो को किया अरेस्ट,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर का था मामला.
➡️झांसी-बूढ़ा गांव में दो पक्षों में विवाद,मामा के यहां से लौट रहा था युवक शिवा दबंगों ने कार पर की फायरिंग,कार का शीशा टूटा, युवक बाल-बाल बचा,शिवा का आरोप मारने की नीयत से हमला,2 साल पुरानी रंजिश बना विवाद की वजह,मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स,इलाके में तनाव, पुलिस कर रही पूछताछ,सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला.
➡️उन्नाव- पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या,पड़ोसी गांव के युवकों ने की हत्या, लाठी से पीट पर कर करन की हत्या, दल्लूखेड़ा गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, औरास क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव का मामला.
➡️कन्नौज- मामूली विवाद पर होटल में बवाल,होटल संचालक, कर्मचारियों से मारपीट,दबंगों ने की जमकर पिटाई,विवाद कर्मचारी से कहासुनी पर बढ़ा,होटल में लगे CCTV में कैद हुई घटना,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी ने विशाल जुलूस निकालकर किया दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन
शराब सेवन के आरोप में 01 चौकीदार को किया गया निलंबित
गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार
लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई
पटना में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद
दारौंदा में निवर्तमान बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर का हुआ भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह।