यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया

यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow


लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया ।प्रदेश के 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस।₹1,022 करोड़ का व्ययभार वहन करेगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय, कर्मचारियों के परिश्रम का सम्मान,दीपावली से पहले मिलेगा आर्थिक लाभ, परिवारों में उत्साह का माहौल
प्रति कर्मचारी ₹6,908 तक का बोनस, 30 दिन की परिलब्धियों के आधार पर
वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 (₹47,600-₹1,51,100) तक के कार्मिकों को मिलेगा लाभ
राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान व स्थानीय निकायों के कर्मचारी भी लाभार्थी
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, बोनस भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो
शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा, दीपावली पर उत्साह दोगुना
सरकारी कर्मचारियों की निष्ठा और योगदान को सरकार का सम्मान ।

➡️दिल्ली -NSG के 41वें स्थापना दिवस पर बोले HM अमित शाह अभी तक एनएसजी के 6 केंद्र बन चुके हैं ,जिसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, जम्मू, कोलकाता, चेन्नई शामिल है,अब इसमें अयोध्या में भी एक सेंटर हब बनने जा रहा है ।

➡️लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्यों से नवाचारों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया है। मंगलवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें केवल प्रशासनिक इकाइयाँ नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की आत्मा हैं। इन इकाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पारदर्शिता, तकनीक और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक में प्रस्तुत विवरण के अनुसार, पंचायतों की स्वनिधि बढ़ाने के लिए विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय कर एवं यूज़र चार्ज संग्रह की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। पंचायतों की आय वृद्धि के लिए विभिन्न नवाचारों पर कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शिता और तकनीकी उपयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों की राजस्व प्राप्ति और जनसेवा की गुणवत्ता दोनों में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि विकास प्राधिकरणों के अतिरिक्त जिला पंचायतों के अधीन क्षेत्रों में भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए जिला पंचायतों के पास दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता होनी चाहिए। इस हेतु प्रत्येक जिला पंचायत में सिविल इंजीनियर अथवा आर्किटेक्ट की तैनाती की व्यवस्था की जाए, जिससे स्थानीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए ग्राम सचिवालयों में आधार केंद्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड निर्माण, संशोधन, बायोमेट्रिक अपग्रेडेशन आदि कार्यों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे नागरिकों को सुविधा मिले और मिलने वाले शुल्क से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि हो।
बैठक में यह भी बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा तालाबों/पोखरों की सूचीकरण और उपयोग नीति पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के अधीन तालाबों/पोखरों का समयबद्ध पट्टा किया जाए और इनसे प्राप्त राशि को हर घर नल, जल संरक्षण तथा ग्राम्य हित के कार्यों में ही उपयोग किया जाए। उन्होंने इस हेतु एक स्पष्ट नियमावली तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास जितनी अधिक स्व-वित्तीय क्षमता होगी, उतनी ही तेजी से ग्रामीण विकास के कार्य आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय प्रबंधन, डिजिटल सेवा वितरण और जनसुविधा संचालन के विषय में प्रशिक्षण दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि “ग्राम पंचायतों की समृद्धि ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत सेवा, स्वच्छता और स्वावलंबन की प्रतीक बने।”

 

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, बिहार में रुझान और समर्थन मिल रहा, बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही, ओपी राजभर के मोर्चा बनाने की बात पर बोले, सभी अपना मोर्चा बनाने के लिए स्वतंत्र

➡लखनऊ-मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, ओपी राजभर के मोर्चा वाले बयान पर पलटवार, ओपी राजभर से सिर्फ यूपी में गठबंधन, बाकी प्रदेशों के लिए राजभर स्वतंत्र हैं

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा का बयान, राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, राहुल हमेशा देश के खिलाफ बोलते हैं – शर्मा

➡लखनऊ-राजधानी में लगातार बढ़ रहा पॉल्यूशन ग्राफ, लखनऊ के 5 इलाके यलो जोन में पहुंचे, गोमती नगर, तालकटोरा का AQI सबसे खराब, कुकरैल इलाके की हवा अच्छी बताई जा रही

➡लखनऊ-मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान, सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है – अग्रवाल, महिलाओं के चेहरे देखने पर सपा को दर्द क्यों, चुनाव आयोग का फैसला सभी के लिए है – अग्रवाल

➡लखनऊ-दवाओं की गुणवत्ता जांचने UP पहुंची FSDA की केंद्रीय टीम, FSDA की केंद्रीय टीम सोमवार से उत्तर प्रदेश में सक्रिय, हापुड़ की सिरप निर्माण करने वाली फर्म की जांच हुई, पांच नमूने लिए गए, लैब जांच के लिए भेजे गए, विभिन्न जिलों में जाकर नमूने लेगी FSDA की टीम

➡लखनऊ-केजीएमयू में लापरवाह नर्स का कारनामा, हड्डी विभाग में मरीज को गलत वीगो लगाया, मरीज का हाथ सूजा, काटने की आई नौबत, केजीएमयू प्रशासन ने जांच समिति बनाई

➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का आज होगी पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी, तौकीर 27 सितंबर से फतेहगढ़ जेल में बंद, मौलाना तौकीर पर हिंसा के बाद 10 केस दर्ज, 26 सितंबर को बरेली में उपद्रव करवाने का आरोप, पुलिस ने 2019 के मामले में भी कस्टडी मांगी, सीएए के विरोध में खून बहने की धमकी दी थी, थाना कोतवाली, थाना बारादरी में मुकदमे दर्ज हैं, CJM बरेली की अदालत में तौकीर की होगी पेशी

➡नोएडा-प्लॉट को लेकर दबंगों ने की मारपीट, मारपीट की घटना में कई लोग घायल , हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी, रात में प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास , परिवार का विरोध, आरोपियों ने किया हमला, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, सेक्टर 126 थाना के असगरपुर की घटना

➡बरेली-प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यज्ञ, यज्ञ में मुस्लिम समाज के लोग भी हुए शामिल, रोग नाश के लिए विशेष मंत्रों से हुई आहुतियां, 9 किलो विशेष हवन सामग्रियों से दी आहुतियां, यज्ञ हिन्दू, मुस्लिम एकता की बनी मिसाल, बारादरी के सर्वदेव मंदिर में हुआ आयोजन

➡मैनपुरी -जय मां मैटरनिटी होम में गर्भवती की मौत, परिजनों का डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, स्वास्थ विभाग मामले की जांच पड़ताल में जुटा, शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्योति रोड का मामला

➡मुजफ्फरनगर -पुलिस ने पटाखा गोदामों पर की छापेमारी, छापेमारी में करोड़ों के पटाखे बरामद हुए, पुलिस को 7 गोदाम पटाखों से भरे मिले, ताले तोड़कर गोदामों से पटाखे किए बरामद, लगभग 10 क्विंटल पटाखे गोदामों से बरामद, दाल मंडी क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने दी दबिश

➡बदायूं -दो पक्षों में जमकर पथराव, वीडियो वायरल, खाली पड़ी जमीन को लेकर हुआ पथराव, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, एक दर्जन पत्थरबाजों को पुलिस ने पकड़ा, फैजगंज बेहटा के जगतुआ गांव का मामला

➡कानपुर-पनकी नहर पर दिखा विशालकाय अजगर, तीन दिनों से बाउंड्री वॉल पर दिख रहा, स्थानीय लोग घरों से नहीं निकल रहे, वन अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप, पनकी थाना क्षेत्र का मामला

➡हरदोई -बीच सड़क पर पति-पत्नी में मारपीट, घरेलू कलह के चलते बीच सड़क पर मारपीट, बीच बचाव करने पर युवक से भी हाथापाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टड़ियावां थाना क्षेत्र के चौराहे का मामला

➡हमीरपुर-एक्सप्रेस-वे पर युवक-युवती ने बनाई रील, बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बनाई रील, एक्सप्रेस-वे में घूम-घूम कर बना रहे हैं रील, एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन, सोशल मीडिया के चक्कर में नियमों की अनदेखी, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला

➡देहरादून-चुनौतियों के बीच बना यात्रा का नया रिकॉर्ड, 48.30 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 2024 में 48 लाख लोग पहुंचे थे चारधाम, हेमकुंड, इस बार अक्टूबर में ही आंकड़ा पार होने से रिकॉर्ड, 12 अक्टूबर तक 48,30,393 श्रद्धालु दर्शन कर चुके, हेमकुंड साहिब समेत चारधाम यात्रा में दर्शन किए, धराली, हर्षिल में आई आपदा के बीच बना रिकॉर्ड

➡मिर्जापुर-ट्रांसपोर्टर ने नगर पालिका के सफाई कर्मी को मारा, ट्रक हटाने की बात से नाराज विपिन ट्रांसपोर्ट का मालिक , ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने सफाई कर्मी को पीटा, कटरा कोतवाल बैधनाथ सिंह ने पीड़ित को ही भगाया, नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पालिका कार्यालय घेरा, कटरा कोतवाली क्षेत्र के पैरियाटोला का मामला

➡मुजफ्फरनगर-युवक की हत्या की वारदात से सनसनी, घर से बुलाकर पीट-पीटकर की हत्या, 24 वर्षीय मुन्तलिब को उतारा मौत के घाट, रहमत, साजिद पर हत्या करने का आरोप, SP सिटी, पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद, चरथावल कोतवाली के कुल्हेड़ी गांव की वारदात

➡मुरादाबाद-दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग का घी कारखाने पर छापा, बिना लाइसेंस चल रहे घी के कारखाने पर रेड, बरामद किए गए घी के डिब्बे सील किए गए, डेढ़ क्विंटल से ज्यादा बरामद, सैंपल भेजा गया, कटघर थाना देवापुर में अवैध घी पकड़ा गया

➡अयोध्या-दीपोत्सव पर राम मंदिर में जलेंगे विशेष दीप, दीपोत्सव में जलेंगे मोम के 51 हजार खास दीप, राम जन्मभूमि की भव्यता दीपोत्सव में दिखेगी, राम मंदिर ट्रस्ट ने बनवाए विशेष प्रकार के दीप, मंदिर की फर्श पर नहीं गिरेगा एक भी बूंद तेल

➡प्रयागराज -होमगार्ड जगत पाल सिंह का अवैध असलहा, अवैध असलहे के साथ वीडियो वायरल, दबंग छवि दिखाने की कर रहा है कोशिश, फूलपुर थाने में तैनात है जगत पाल सिंह, बेटे राजशेखर का भी असलहे के साथ फोटो, फूलपुर थाना क्षेत्र के नरई गांव का मामला

➡मिर्जापुर-खनन विभाग को 200 करोड़ के राजस्व की हानि, खनन निदेशालय से आई जांच टीम ने की खानापूर्ति, 16 लाख घनमीटर MM-11 दुरुपयोग का मुद्दा ठप, खनन किए बिना 16 लाख घनमीटर MM-11 जारी, दोषी शैलेंद्र पटेल पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई, शासन की जांच में शैलेंद्र पटेल दोषी पाया गया था, जिस अफसर ने जांच की उसे ही ट्रांसफर करा दिया, शैलेंद्र पर कार्रवाई न कर उसे सोनभद्र में तैनाती दी, शैलेंद्र के रिश्तेदार जितेंद्र को मिर्जापुर में पोस्टिंग दी, पूर्वांचल के एक विधायक के दम पर टिका रहा शैलेंद्र

➡मुजफ्फरनगर -प्रेमिका को बुलाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक, टावर की ऊंचाई पर चढ़कर आराम से बैठा प्रेमी, पुलिस प्रेमी युवक को नीचे उतरवाने में जुटी, प्रेमिका से मिलने की जिद पर बैठा रहा युवक, नई मंडी कोतवाली के रेलवे रोड टावर का मामला

➡अम्बेडकरनगर-थाना-चौकी छोड़ बार-बालाओं का डांस देख रही पुलिस, सम्मान समारोह के बहाने प्रधान का शक्ति प्रदर्शन, बेवाना थानाध्यक्ष समेत थाने, चौकी की फोर्स मौजूद, कार्यक्रम के दौरान भोजन और डांस की भी व्यवस्था , दुर्गा पूजा भंडारे के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन, थानाध्यक्ष सर्वदमन सिंह समेत पुलिसकर्मी सम्मानित, थाना, चौकी छोड़ 4 घंटे तक कार्यक्रम में रही पुलिस

➡बांदा-विवादित मयूर मल्टीप्लेक्स को लेकर खुलासा, बांदा नगर पालिका की जमीन पर खड़ी अवैध बिल्डिंग, बिल्डर वीरेंद्र राय पर EO नगर पालिका मेहरबान, EO श्रीचंद चौधरी ने वीरेंद्र राय पर कार्रवाई नहीं कीm,अभिलेखों में लिखा,मयूर मल्टीप्लेक्स की जमीन सरकारी, बांदा विकास प्राधिकरण, नगर पालिका EO संरक्षक, पार्किंग की जमीन बिल्डर ने गुमराह कर बेच डाली, दर्जनों लोग अपने पैसे के लिए लगा रहे हैं चक्कर, वीरेंद्र राय सिंडिकेट पर कार्रवाई नहीं कर रहा BDA

➡अम्बेडकरनगर-थाना-चौकी छोड़ बार-बालाओं का डांस देख रही पुलिस, सम्मान समारोह के बहाने प्रधान का शक्ति प्रदर्शन, बेवाना थानाध्यक्ष समेत थाने, चौकी की फोर्स मौजूद, कार्यक्रम के दौरान भोजन और डांस की भी व्यवस्था , दुर्गा पूजा भंडारे के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन, थानाध्यक्ष सर्वदमन सिंह समेत पुलिसकर्मी सम्मानित , थाना, चौकी छोड़ 4 घंटे तक कार्यक्रम में रही पुलिस

➡सुल्तानपुर -नवजात बच्ची को नहर में फेंकने की कोशिश, महिला ने नहर में फेंकने का किया प्रयास, नवजात बच्ची को झोले में रखकर पहुंची थी, राहगीर ने महिला को पकड़कर पुलिस बुलाई, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नवजात बच्ची को पुलिस ने कराया भर्ती, गोसाईंगंज थाना के शारदा सहायक नहर का मामला

➡मैनपुरी -छात्रा अपेक्षा दीक्षित बनी एक दिन की एसपी, किरण सौजिया स्कूल की पढ़ने वाली है छात्रा , सीबीएससी बोर्ड की जिला टॉपर अपेक्षा दीक्षित, एसपी अपेक्षा दीक्षित ने सुनी कई समस्याएं, मिशन शक्ति 5.0 के तहत बनाया गया एसपी.

➡पीलीभीत -12 घंटे में दो जगह महिलाओं से कुंडल लूट, पति संग घर लौट रही महिला के कुंडल लूटे, कुंडल लूट की दो वारदातों से क्षेत्र में हड़कंप, हाइवे पर लूट के बाद बदमाश मौके से फरार, एक घटना में केस दर्ज, दूसरे की जांच जारी, पूरनपुर के गजरौला जप्ती में महिला से लूट, पूरनपुर क्षेत्र के नवदिया सुखदासपुर में भी लूट.

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी, 30 क्विंटल स्टार्च वाला रसगुल्ला बरामद, रसगुल्लों में तैरते मिले मच्छर और मक्खियां, जंग लगे डिब्बों में रसगुल्ले की हो रही पैकिंग, स्टार्च और केमिकल से बन रहा था रसगुल्ला, तेवतिया स्वीट डेयरी पर विभाग की छापेमारी, रसगुल्ला प्लांट से टीम ने 12 सैम्पल भी लिए, शिकारपुर स्थित तेवतिया स्वीट पर हुई छापेमारी ।

यह भी पढ़े

किशोर दा की जादुई आवाज ने बॉलीवुड को दिए अनमोल नगीने

भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है

 सिसवन की खबरें :  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया 

कफ सीरप मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!