मेरे क्षेत्र में विभिन्न रेल गाड़ियों का ठहराव हो- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,सांसद

मेरे क्षेत्र में विभिन्न रेल गाड़ियों का ठहराव हो- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,सांसद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रेल भवन में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा,बिहार अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न ट्रेनों के ठराव के सम्बन्ध में विशेष अनुरोध किया l कार्यों एवं ट्रेनों के ठहराव का विवरण निम्नानुसार है :-

 1.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-12530-12529 (लखनऊ पाटलिपुत्र
एक्सप्रेस),
आम्रपाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15707/15708) एवं
गाड़ी संख्या-18181/18182 (टाटा छपरा थावे),
15910-15909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 15204-15203 (बरौनी लखनऊ) का ठहराव कराया जाये l

 2.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-14618 (अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस) का ठहराव तो है लेकिन इसी गाड़ी का UP में गाड़ी संख्या-14617 का ठहराव नहीं है l इसलिए एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-14617 का ठहराव कराया जाये l

3.राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15079-15080 एवं 15113-15114 का ठहराव कराया जाये l

 4.दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) वं गाड़ी संख्या-18181/18182 (टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये l

 5.श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-15079-15080 का ठहराव कराया जाये l

 6. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक प्वाईंट निर्माण कराया जाये l

7. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाये l

8.छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराया जाये l

9. सिवान भाया दुरौंदा,महराजगंज,मशरक,छपरा ग्रामीण जं०होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये l
 10.गोरखपुर,सिवान,दुरौंदा,एकमा,दाउदपुर,कोपा,छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये l

11.बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनबाया जाये l

12- थावे , मशरख, महाराजगंज, दरौदा ,एकमा, दाउदपुर, कोपा,छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये l
उपर्युक्त कार्यों में से कई कार्यों के सम्बन्ध में मेरे द्वारा अनेक बार आग्रह किया जा चुका है l खासकर एकमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में तथा महाराजगंज रेलवे स्टेशन के साथ खाली पड़ी जमीन पर रेल रेक प्वाईंट बनाने के सम्बन्ध में मैंने पत्र के माध्यम से एवं मिलकर मौखिक रूप से भी आपसे आग्रह कर चुका हूँ l

इस सम्बन्ध में आपके द्वारा इन कार्यों को कराने के लिए आश्वासन भी दिया गया है l मेरे संसदीय क्षेत्र के एकमा और महाराजगंज का अपना एक अलग ऐतिहासिक महत्व है l देश के आजादी के आंदोलनों का केंद्र बिंदु भी यह स्थान रहा है l राहुल सांस्कृत्यायन जैसे भारतीय मनीषी इन केन्द्रों पर रहकर देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाई है l

इसलिए ऐसे महत्वपूर्ण स्थान के निवासियों के सम्मान के लिए भी एकमा रेलवे स्टेशन पर उपर्युक्त ट्रेनों का ठहराव कराना एवं महराजगंज रेलवे स्टेशन के साथ खाली पड़ी जमीन पर रेल रेक प्वाईंट का निर्माण कराना,रेलवे के लिए सराहनीय कार्य होगा l

अत : पुन : आग्रह है कि जनहित एवं रेल यात्री हित में मेरे संसदीय क्षेत्र के उपर्युक्त सभी कार्यों को संम्पन कराने तथा ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में कृपया अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक आदेश /निर्देश देने का कष्ट करेंगें l
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने विभिन्न गाड़ियों का स्टेशनों पर ठहराव वं महाराजगंज में रेक प्वाईंट बनाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!