Virender Sehwag outspoken statement about Suryakumar Yadav batting order in Mumbai Indians

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की प्लेऑफ की जंग कुछ ज्यादा ही रोमांचक हो चुकी है। लीग मैचों का राउंड अब आखिरी पड़ाव पर है और अभी तक महज एक टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है, जबकि बाकी तीन जगह अभी भी खाली है और इन तीन जगहों के लिए सात टीमों के बीच धमाकेदार जंग देखने को मिलने वाली है। आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) से होना है। मुंबई इंडियंस 14 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और एलएसजी 13 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। जो भी टीम आज मैच जीतेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बढ़ जाएगा। दोनों टीमों को अभी भी दो-दो लीग मैच खेलने हैं और दोनों ही जीतने होंगे। इस अहम मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव के बैटिंग ऑर्डर पर बेबाकी से अपनी राय रखी है।

जीवन के आखिरी समय में धोनी का छक्का… गावस्कर हो गए इमोशनल- Video

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर सहवाग ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव परमानेंट नंबर-3 बल्लेबाज बन सकते हैं। वह पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ दमदार बैटिंग कर लेता है। हालांकि यह सबकुछ टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किसे किस नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना चाहता है, लेकिन मुझे सच में लगता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका मिलना चाहिए।’

कुछ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत करना चाहेगा पंजाब किंग्स

वहीं हरभजन सिंह ने गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। गिल ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली और लगभग अकेले दम पर गुजरात टाइटन्स को मैच जिताया। गिल के अलावा साइ सुदर्शन ने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। हरभजन सिंह ने कहा, ‘गिल की सबसे खास बात है कि उसके पास हर तरह के शॉट्स हैं और मैच की सिचुएशन के हिसाब से शॉट सिलेक्शन करता है। जब वह लय में होता है, तो प्योर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!