vivo s17 vivo s17t and vivo s17 pro launched check price and all details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


वीवो के नए स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने आ गए हैं। कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S17 Series को लॉन्च कर दिया है। वैसे तो सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल Vivo S17, the Vivo S17t और Vivo S17 Pro शामिल हैं लेकिन यहां हम आपको S17, S17t और प्रो मॉडल के बारे में बता रहे हैं, जो लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ आते हैं लेकिन इनमें खास अंतर प्रोसेसर का है। चलिए जानते हैं S17 और S17t के बारे में सबकुछ…

Vivo S17 सीरीज के फीचर्स

S17 में 6.78-इंच कर्व्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 2800×1260 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 800000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 10-बिट कलर्स और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 164.18×74.37×7.46 एमएम और वजन 186 ग्राम है। S17 में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। बता दें कि, Vivo S16 में अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर था। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4505mAh बैटरी से लैस है। सेफ्टी के लिए, फोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

फोन में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप

वीवो एस17 में डुअल सॉफ्ट-एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग जेएन1 सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक रिंग-एलईडी फ्लैश है। S17 के फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो तक कैप्चर कर सकते हैं।

फ्री में लें Netflix, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का मजा; साथ में डेटा और कॉलिंग भी

S17t में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Vivo S17t डायमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस पहला फोन है, इसके बाकी स्पेसिफिकेशन S17 के समान हैं। दोनों फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट है। Vivo S17t Pro मॉडल डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

कंपनी, Vivo S17 सीरीज के रियर डिजाइन के लिए पार्टिकल इंक नाम की एक नई तकनीक लेकर आई है। कंपनी ने 2020 में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के जरिए इस तकनीक को विकसित किया है। यह प्रत्येक फोन के बैक पैनल पर 15 मिलियन मैग्नेटिक पार्टिकल्स को व्यवस्थित करने के लिए इनविजिबल मैग्नेटिक फोर्स का उपयोग करके काम करता है, जिससे अलग-अलग पैटर्न बनते हैं। 

₹20000 से कम में 5 दमदार 5G फोन, लिस्ट में OnePlus भी; आज खत्म हो जाएगी सेल

Vivo S17 और Pro की कीमत और उपलब्धता

S17 तीन वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+256GB की कीमत 2499 युआन (लगभग 29 हजार रुपये), 12GB+256GB की कीमत 2799 युआन (लगभग 35,500 रुपये) और 12GB+512GB की कीमत 2999 युआन (लगभग 35 हजार रुपए) है।

S17 Pro भी तीन वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+256GB की कीमत 3099 युआन (लगभग 36 हजार रुपये), 12GB+256GB की कीमत 3299 युआन (लगभग 38 हजार रुपये) और 12GB+512GB की कीमत 3499 युआन (लगभग 40 हजार रुपए) है।

फोन की बिक्री चीन में 6 जून से शुरू होने वाली है। वीवो ने अभी तक S17t के कॉन्फिगरेशन, कीमत और उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!