बारात में पिस्तौल लहराना पड़ा महंगा, हसनपुर में हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जिले की हसनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरा वार्ड नं0–13 निवासी पप्पु महतो के पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है।
बताया गया है कि पुलिस ने युवक को एक शादी समारोह में हथियार लहराने के मामले में गिरफ्तार किया है।इस मामले में हसनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को करीब 18:25 बजे थानाध्यक्ष हसनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि हसनपुर थाना अंतर्गत ग्राम डुमरा में बराती में एक युवक के द्वारा हथियार लहराया जा रहा है।
इस सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल केसाथ उक्त स्थल पर पहुंचे।इस दौरान पुलिस ने उक्त युवक को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ शादी समारोह से गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस पुलिस टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित थाना के चार सशस्त्र बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, ASI समेत तीन घायल
कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, लखीसराय के मंदिर से पुलिस ने दबोचा
सिसवन की खबरें : सरयू नदी के महादेव घाट से पुलिस ने 432 लीटर शराब बरामद
पीलीभीत में 10 लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश