*वाराणसी में जहां बैठते हैं बड़े-बड़े अफसर उस कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर का देखिए कैसा है हाल*

*वाराणसी में जहां बैठते हैं बड़े-बड़े अफसर उस कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर का देखिए कैसा है हाल*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / पूरा शहर डेंगू और मलेरिया की चपेट में है। इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही वाराणसी कचहरी में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोगों के लिए आरामगाह बनी हुई है। यहां की नालियां कई दिनों से साफ नहीं हुई हैं तो वकीलों के चेम्बरों के आगे सिर्फ ग्राउंड फ्लोर ही नहीं बल्कि प्रथम और दुसरे तल पर सीढ़ी पर कूड़ा सड़ रहा है पर इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। तस्वीरों में दिख रहा कूड़ा किसी बंद पड़ी बिल्डिंग में नहीं है बल्कि यह बनारस की सबसे चहल-पहल वाली जगह वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बनी नवनिर्मित बिल्डिंग की सीढ़ी है जिसे अधिवक्ता और वादी कूड़ाघर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां कार्यरत सफाईकर्मी इसे हटाने की भी ज़हमत नहीं कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में अधिवक्ता अनूप कुमार सेठ ने बताया कि जिस परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय है वह डीएम के अधीन है लेकिन यहां भी साफ़-सफाई की व्यवस्था न के बराबर है। कोई भी सफाई कर्मी यहाँ झाँकने भी नहीं आता जबकि डेंगू शहर में फ़ैल रहा है। हम लोग व्यक्तिगत तौर पर पांच रोज़ पहले जिलाधिकारी महोदय से मिले थे साफ़ सफाई के लिए पर कोई सफाई नहीं हुई। वहीं अधिवक्ता बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेंबर के सामने कूड़े का अम्बार लग गया है, लेकिन सफाई कर्मी इसे साफ करने नहीं आ रहे हैं। सफाई कर्मियों से कहने पर भी वो नहीं मान रहे हैं। शहर में फैली डेंगू की बिमारी और कोरोना का डर आखिर कैसे वकील लोग या वादी यहां आएंगे। बृजेश ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां की सफाई कराये जाए ताकि हमें सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!