तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता की जा रही है। उनके साथ मारपीट हो रही है। वहां से लौट रहे मजदूर 15 से ज्यादा हत्याओं का दावा कर रहे हैं। मजदूर वहां से पलायन कर रहे हैं।

 तमिलनाडु से बिहार लौट 25 साल का अरमान अपने 20 साथियों के साथ जमुई आ रहा है। हमने उसे बताया कि तमिलनाडु DGP हमले की बात से इनकार कर रहे हैं। जिसपर उसने कहा कि अगर कुछ नहीं हुआ तो इतनी लाशें कैसे बिहार पहुंच गईं। हम लोगों पर हमले कैसे हो रहे हैं।

जमुई के ही प्रमोद कुमार ने बताया कि वहां के लोग भगा रहे हैं। वहां उन्हें काम नहीं मिल रहा है। वह इस कारण से गुस्सा में हैं। हिंदी बोलने वालों को मारा काटा जा रहा है। ज्यादा लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय और तमिलनाडु के DGP ने इस घटना को लेकर सामने आ रहे वीडियो का खंडन किया है। उनका कहना है कि वहां सब ठीक है, लेकिन डीजीपी के दावे पर मजदूरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद मजदूरों का पलायन हो रहा है।

बिहार के चीफ सेक्रेटरी अमीर सुबाहानी ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद बिहार के चीफ सेक्रेटरी ने तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी से और बिहार के DGP ने तमिलनाडु के DGP से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार के जो मजदूर वहां फंसे हैं। उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। और घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। हम लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं।

तमिलनाडु में काम कर रहे जमुई के मजदूर ने बताया कि कुछ महीने पहले हिंदी बोलने वाले बिहारी मजदूर और स्थानीय तमिलनाडु मजदूरों के बीच एक बैठक की गई थी। इसमें ये तय किया गया कि अब मजदूरी 1000 रुपए से 1200 रुपए लेनी है। इसके लिए धमकी भी दी गई, लेकिन बिहारी मजदूर शरू से ही 800 रुपए में काम कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वहां उनका विश्वास है। कुछ मजदूरों ने तो कंपनी से एडवांस लिया है।

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 15 मजदूरों की हत्या की गई है। इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई गए थे।

वहां उन्होंने उनके साथ मंच भी साझा किया। गले मिलकर बधाईयां भी दी। तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी तस्वीर भी शेयर की है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में तमिलनाडु में हो रही बिहारी मजदूरों की हत्याओं को लेकर विधानसभा के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया। बीजेपी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी विधायकों ने सदन में कुर्सियां पटकीं। इसके बाद कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया।

BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि तमिलनाडु में जिस तरह से मजदूरों की हत्या की गई है। अपमानित किया जा रहा है। तेजस्वी यादव चार्टर्ड प्लेन में बैठ कर उनके साथ केक खा रहे हैं। यह शर्म की बात है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!