ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस क्यों हुई?

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस क्यों हुई?

आप सूट क्यों नहीं पहनते है- ट्रंप

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपनी अमेरिका यात्रा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि हम शांति चाहते हैं। यही वजह है कि मैं अमेरिका आया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि खनिजों पर समझौता सुरक्षा गारंटी और शांति के करीब पहुंचने की दिशा में पहला कदम है। हमारी स्थिति कठिन है। मगर हम लड़ाई बंद नहीं कर सकते। यह गारंटी नहीं है कि पुतिन कल वापस नहीं आएंगे। अमेरिका में यूक्रेन समुदाय को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों के लिए यह जानना अहम है कि वे अकेले नहीं हैं। उनके हितों का प्रतिनिधित्व हर देश में किया जाता है।

स्टार्मर से मिलेंगे जेलेंस्की

इस बीच खबर आ रही है कि जेलेंस्की शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिलेंगे। यह मुलाकात रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। स्टारमर के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेलेंस्की आज दोपहर डाउनिंग स्ट्रीट में मिलेंगे। यह बैठक रूस के साथ युद्ध को लेकर व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हो रही है।

पता नहीं क्यों भड़क उठे जेलेंस्की: ट्रंप

जेलेस्की के साथ बहस के कुछ देर बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर जेलेंस्की शांति के लिए तैयार हैं तो वह वापस आ सकते हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बेहद महत्वपूर्ण वार्ता होने वाली थी। मगर समझ नहीं आया कि बातचीत से पहले ही राष्ट्रपति जेलेंस्की क्यों इस तरह से भड़क उठे और दबाव बनाने लगे।
शायद राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। अमेरिका शांति की प्रक्रिया में शामिल था, इसका अंतत: लाभ यूक्रेन को ही होना था। मगर जेलेंस्की इस बात को समझना नहीं चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका का अपमान किया।

हमारी वजह से सलामत हो

बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी (अमेरिका की) वजह से आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। अमेरिका क्या करेगा, यह आप तय नहीं करेंगे।इस बहस के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे… पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। इसलिए अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता नहीं करे। उन्होंने पुतिन को हत्यारा तक कहा। इस घटनाक्रम के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन के साथ होने वाली समझौता प्रक्रिया को राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक दिया है।

आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गई। बात इतनी बिगड़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने को कह दिया।
इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना लौट गए। उन्होंने ट्रंप के साथ पहले से ही तय प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा भी नहीं लिया। मगर उससे पहले ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान एक मीडियाकर्मी ने जेलेंस्की से एक दिलचस्प सवाल पूछा।

क्या आपके पास सूट है?

रियल अमेरिकाज वॉयस के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से पूछा कि आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है। अमेरिका के बहुत से लोगों को लगता है कि आप अपने पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते हैं। सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि मैं युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह। हो सकता है कि इससे बेहतर भी। शायद इससे कुछ सस्ता। हम देखेंगे।

जेलेंस्की ने माफी मांगने से किया माना
डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन पर लगातार युद्ध विराम का दबाव बनाने में जुटे हैं। इसी मुद्दे पर अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रही। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं है।

मैंने कुछ बुरा नहीं किया: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस पर खेद जताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव को टेलीविजन पर दिखाया गया। जब उनसे पूछा गया कि आपको ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।

हमारे पक्ष में रहे ट्रंप

जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बहुत करीबी हैं। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह (ट्रंप) मध्य में रहे। वह हमारे पक्ष में रहे। जब उनसे पूछा गया कि ताजा विवाद के बाद क्या ट्रंप के साथ उनके रिश्ते को बचाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!