ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है.

ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी हंगामा हुआ.विधान परिषद में अग्निपथ योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने आपत्ति जताते हुए इसको देश के लिए ठीक नहीं बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस स्कीम को वापस नहीं लेंगे.

बावजूद इसके हम अन्तिम समय तक इसका विरोध करते रहेंगे. इधर, भाजपा कोटे से कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जायेगा. साथ ही जिन लोगोंपर भी एफआईआर दर्ज किया गया है वह भी वापस नहीं लिया जायेगा. उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि कई देशों में सशस्त्र बलों के निचले रैंकों में संविदा भर्ती की प्रणाली को अपनाया गया है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा चुनाव में मिली जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता अग्निपथ के पथ में है. हमारी पार्टी ने वहां बड़ी जीत हासिल की.

बिहार विधानमंडल सत्र की शुरुआत हुयी हंगामे के साथ

मंत्री प्रमोद कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है, जबकि कई अन्य राज्य जहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए है वे इस तरह की हिंसा से अछूते रहे हैं? बतादे कि आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन था. आज सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. कांग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होने से पहले अग्निपथ योजना का विरोध शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक के हाथों में पोस्टर लिए सदन के बाहर हंगामा कर अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग करने लगे. कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि जो देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार है उन्हें मोदी सरकार गद्दार साबित कर रही है.

अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा

भाकपा माले विधायक ने कहा कि जब तक योजना वापस नहीं ली जाती आंदोलन जारी रहेगा. हमारी मांग है कि विधानसभा में भी प्रस्ताव बना कर इसे पारित किया जाए. वहीं कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने साफ कहा है कि अग्निपथ कानून वापस नहीं होगा. आज विधान सभा में तमाम विपक्षी दल अग्निपथ कानून वापसी के मांग के लिए हंगामा किया और सदन को नहीं चलने दिया.

विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सदन में विपक्षी दलों ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में जोरदार हंगामा किया. अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर RJD ने कार्यस्थगन की मांग की. अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने अग्निपथ स्कीम लागू करके देश के युवाओं को अपमानित किया है. RJD की मांग पर विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी है.

विधान परिषद में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा

विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विधान परिषद की कार्यवाही जैसे ही दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई. विपक्ष के सदस्यों ने अग्निपथ योजना पर कार्यस्थगन की सूचना सदन में दी. इसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन में प्रश्नोत्तर काल चलाने की कोशिश की. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ विपक्षी दल के सदस्य उठकर खड़े हो गये.

विपक्ष ने केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर सदन में चर्चा की मांग की. खास बात यह रही कि आज विधान परिषद में राजद के सदस्यों की संख्या ज्यादा थी. स्थानीय निकाय कोटे से सदन में जीतकर पहुंचे सदस्यों और विधानसभा कोटे से पहुंचे नए सदस्यों की मौजूदगी में राजद ने अपनी ताकत का एहसास कराया. राजद लगातार इस मसले पर सदन में चर्चा की मांग करती रही.

राबड़ी देवी ने कहा- हमलोग सदन से सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी. यह हमे पता है. हम लोगों को क्यों गुमराह करेंगे? लोग बेवकूफ नहीं है. हम लोग सदन से लेकर सड़क तक इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें छोड़ दिया जाए और जिन युवाओं पर FIR दर्ज की गयी है उसे सरकार वापस लें. राबड़ी आवास पर RJD विधायक दल की आज शम 6 बजे बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान बैठक में मानसून सत्र की रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!