चित्रकूट में लगने वाला गधों का मेला ऐतिहासिक क्यों है?

चित्रकूट में लगने वाला गधों का मेला ऐतिहासिक क्यों है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चित्रकूट में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक गधों का मेला लगा है। जिसमें 50 हजार से 12 लाख तक के गधे बिक रहे है. मेले में यूपी, एमपी व छत्तीसगढ़ के व्यापारी गधे बेचने पहुंचे. दिवाली के अवसर पर मंदाकिनी नदी के तट पर विशाल गधा मेला का आयोजन किया गया. शहरों से दूर गांव-देहात के इलाकों में ‘पशु मेलों’ का कल्चर आज भी जिंदा है. मंदाकनी नदी के तट पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले का विशेष महत्व है.

इस बार इस मेले में सबसे खास ‘गधा’ हो गया है. सुनकर अजीब लगा होगा.. दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है. इस मेले में इस बार 15 हजार अलग-अलग नस्ल के गधे लाए गए हैं. जो विशेष आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. गधों की बोली लाखों तक लगाई जा रही है. यही वजह है कि गधा इस मेले में सबसे खास हो गया हैय इस मेले में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के विभिन्न जिलों के व्यापारी और जरूरतमंद गधों की खरीद-बिक्री करने आते हैं. जहां इन गधों के कद काठी के हिसाब से उनकी बोली 5 हजार से शुरू होकर लाखों तक पहुंच जाती है.

यह मेला धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकिनी के तट पर लगता है। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में दिवाली के दौरान मंदाकिनी तट पर गधों के मेले में पांच दिनों तक व्यापारियों और खरीदारों की भीड़ रहती है। पांच दिनों तक गधों की खरीद-बिक्री से करोड़ों का व्यापार होता है।

मेले का आयोजन सतना जिला पंचायत करती है। मेले में गधे के साथ घोड़े-खच्चरों की भी बिक्री होती है। चित्रकूट के गधों के मेले की परंपरा मुगल बादशाह औरंगजेब ने शुरू की थी। मेले से उसने मुगल सेना के बेड़े में गधे-खच्चर शामिल किए थे। यह ऐतिहासिक मेला 100 साल पुराना है।

सबसे ज्यादा कीमत में बिके शाहरुख व सलमान
मेले में इस बार सबसे ज्यादा कीमत मिली बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के नाम पर नामकरण हुए गधे को। शाहरुख नाम के गधे को 10 लाख में खरीदा गया तो सलमान खान की बोली 7 लाख में लगी। रितिक रोशन व रणबीर सिंह को भी ठीक ठाक कीमत मिल गई। इन्हें 5-5 लाख रुपये में खरीदा गया।

एक अनुमान के मुताबिक इस बार लगभग 5 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। हालांकि दो राज्यों (यूपी एमपी) के बीच लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले को लेकर कभी कोई संजीदगी नहीं बरती गई। धीरे-धीरे व्यापारियों का आना कम हो रहा है। दीपावली के दूसरे दिन से लगने वाला यह मेला दो दिनों तक चलता है।

दिवाली के दूसरे दिन चित्रकूट में लगने वाला गधों का मेला लग चुका है. इस मेले में कई राज्यों से व्यापारी गधा लेकर आते हैं. वहीं गधों को खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से खरीदार भी यहां आते हैं. कुछ लोग तो नेपाल से भी यहां की मंडी से गधा लेने आते हैं. सतना जिला स्थित चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन गधों का मेला सज गया है.

इस मेले की शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब ने कराई थी. चित्रकूट नगर पंचायत इस मेले का आयोजन करती है. मेले में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से ही नहीं बल्कि बिहार, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से भी व्यापारी पहुंचे हैं. अभी तक इस वर्ष 6 हजार से अधिक गधे और खच्चर बेचने के लिए लाए गए हैं. मजे की बात तो यह है कि गधे को खरीदने-बेचने वालों से ज्यादा भीड़ इस मेले को देखने वालों की है.

गधों के नाम सुन छूट जाएगी हंसी
यहां बिकने वाले गधों के नाम भी बहुत ही अजीब होते हैं. जब उन नामों के साथ गधों को बेचा जाता है तो वह सुर्खियों में रहते हैं. जैसे पिछली बार के मेले में सलमान 10 लाख तो शाहरुख 5 लाख में बिका था. यहां खरीदार और व्यापारियों से ज्यादा दर्शकों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. मंदाकिनी के तट पर लगा यह मेला मनोरंजन के मेले में तब्दील हो जाता है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!