विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है ?

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर विशेष 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है, लोग समझते हैं कि दवा की गोली खा लेने से दर्द छू मंतर हो जाएगा। पर ऐसा होता नहीं है। कुछ देर की राहत के बाद फिर दवा पर निर्भरता की स्थिति बन जाती है, जोकि हमारे शरीर के लिए सही नहीं है। दरअसल हमारे शरीर की क्षमता में ही शरीर का इलाज छुपा है। इसे फिजियोथेरेपी पद्धति ने पहचाना और लोगों का इलाज बिना दवा-गोली के होना शुरू हुआ। यह पद्धति आज काफी लोकप्रिय है। इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है।

विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस की स्थापना वर्ष 1996 में फिजियोथेरेपी के लिए वैश्विक प्रतिनिधियों का समर्थन करने के लिए की गई थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6,25,000 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट शामिल थे. 8 सितंबर 1951 में फिजियोथेरेपिस्ट के काम और प्रयास को मनाने और उजागर करने के लिए World Confederation for Physical Therapy (WCPT) का गठन किया गया था. WCPT ने 1962 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ संबंध स्थापित किए हैं. विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस 2021 का विषय कोरोनावायरस रोगियों के उपचार में फिजियोथेरेपिस्ट के महत्वपूर्ण योगदान है.

फिजियोथैरेपी यानी शरीर की मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डियों-नसों के दर्द या तकलीफ वाले हिस्से की वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक मशीनों, एक्सरसाइज, मोबिलाइजेशन और टेपिंग  के माध्यम से मरीज को आराम पहुंचाना। फिजियोथैरेपिस्ट बताते हैं की आज की जीवनशैली में हम लंबे समय तक अपनी शारीरिक प्रणालियों का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और जब शरीर की सहनशीलता नहीं रहती है तो वह तरह-तरह की बीमारियों व दर्द की चपेट में आ जाता है।

फिजियोथैरेपी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर दवाइयों पर निर्भरता कम करके स्वस्थ रह सकते हैं।  हिप्पोक्रेट्स और उसके बाद गेलेनस जैसे चिकित्सक शुरुआती शारीरिक चिकित्सकों में गिने जाते हैं, इन्होनें 460 ई.पूर्व में ही मालिश, हाथों से किये जाने वाले उपचार एवं जलचिकित्सा का समर्थन किया। मैकेनिकल एवं ऑर्थोपेडिक डिसऑर्डर से लेकर जीनशैली संबंधी बीमारियों में यह चिकित्सा पद्धति वरदान के रूप में है।

फिजियोथेरेपी में लोगो की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए बढ़ी संख्या में विद्यार्थी इस कोर्स को करने के लिए अपना रुझान दिखा रहे है। फिजियोथेरेपिस्टों के लिए सरकारी नौकरी, प्राइवेट प्रैक्टिस, रिसर्च के क्षेत्र में एवं गैर सरकारी संगठनों में नौकरी व स्वरोजगार में काफी मांग बढ़ी है। फिजियोथैरेपी चिकित्सा के द्वारा मरीजों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है।

इस चिकित्सा पद्धतिं के द्वारा मरीजों को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। मरीजों की दैनिक दिनचर्या को सुचारू रूप से चलने में सहायक है। विश्व फिजियोथेरेपी-डे ऐसे फिजियोथेरेपिस्टों के लिए एक सम्मान का दिन है। इन्हीं के द्वारा फिजियोथेरेपी चिकित्सा के माध्यम से समाज में मरीजों को ठीक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!