Breaking

बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?

बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नवगछिया में बिजली ऑफिस में नाइट गार्ड को बंधक बना 17 लाख लूटे.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नालंदा जिले की अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक किशोर को मुकदमे से बरी कर दिया है। किशोर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज था। अदालत के जज मानवेंद्र सिंह ने उसकी प्रतिभा को देखकर उसे जीवन संवारने का एक सुनहरा अवसर दिया है। केवल 13 दिन में सुनवाई को पूरी करके उसे रिहा कर दिया गया।

किशोर का सिपाही के लिए हुआ चयन
आरोपी किशोर का केंद्रीय चयन परिषद में सिपाही पद के लिए चयन हो चुका है। उसकी प्रतिभा को देखते हुए कोर्ट ने न केवल उसे मुकदमे से बरी कर दिया बल्कि एसपी को निर्देश दिया कि उसके चरित्र प्रमाण पत्र में नाबालिग रहने के दौरान किए अपराध का जिक्र न किया जाए।

अस्थावां थाना क्षेत्र से जुड़े एक मारपीट के मामले में किशोर ने कोर्ट में अपनी प्रतिभा के संबंध में सिपाही पद पर चयन होने का प्रमाण पत्र दिया। उसने कोर्ट से आग्रह किया कि मेरे मामले को निष्पादित कर दिया जाए। जिससे भविष्य में मेरी नौकरी पर किसी तरह का कोई असर न पड़े। इस मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लिया और उसके भविष्य को देखते हुए आरोपों से बरी कर दिया।

क्या है पूरा मामला
अस्थावां थाना इलाके के लक्ष्मण चौधरी ने 22 सितंबर 2017 को किशोर और उसके परिजन पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने 4 नवंबर 2017 को इस मामले में चार्जशीट दायर की थी। चार मार्च 2021 को किशोर न्याया परिषद के सामने किशोर का मामला विचार के लिए आया था। इसपर केवल 13 दिन की बहस के दौरान प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने ये फैसला सुनाया है।

जज ने सुनवाई के दौरान की ये टिप्पणी
किशोर न्याय परिषद के सदस्य उषा कुमारी और धर्मेंद्र कुमार ने प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र के फैसले पर सहमति जताई। अपने फैसले में जज मिश्रा ने कहा कि ये बच्चे का स्वभाव होता है कि जब वो अपने माता-पिता और बड़ों को लड़ता देखता है तो वह परिवार के बचाव में शामिल हो जाता है। यह बच्चे के अंदर स्वाभाविक गुण होता है।

बिहार के नवगछिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के कार्यालय में नाइट गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने कैश चेस्ट को तोड़कर 17 लाख रुपए लूट लिये। यह राशि पिछले चार दिनों से ग्राहकों द्वारा जमा की गयी थी। घटना की जानकारी देर रात विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों को दी गयी।

जानकारी मिलते ही विभाग के कार्यपालक अभियंता इंदु भूषण कशयप, सहायक अभियंता आशीष कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी नवगछिया पुलिस को दी। घटना देर रात होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारी असमंजस में पड़ गए, क्योंकि निजी एवं विभागीय नाइट गार्ड मौके पर थे। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मामले को प्रथम दृष्टया देखते हुए गार्ड की मौजूदगी होने के कारण निजी एवं बिजली विभाग के दो गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

घटना को लेकर सहायक अभियंता द्वारा नवगछिया नगर थाना को लिखित आवेदन भी दिया गया है। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक लगातार बैंक बंद रहने के कारण कलेक्शन की सभी राशि लगभग 17 लाख रुपये कैश चेस्ट लॉकर में रखी हुई थी। बुधवार को बैंक खुलने के बाद उसे जमा करना था, लेकिन राशि अधिक रहने के कारण विभागीय नाइट गार्ड ज्योतिष प्रसाद एवं मुजफ्फरपुर के जेएसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड कुंदन कुमार ड्यूटी पर थे।

अपराधियों ने कार्यालय के भीतर सोये नाइट गार्ड ज्योतिष प्रसाद को बंधक बनाकर लॉकर को तोड़ दिया। उसमें रखे 17 लाख रुपये व चेक लूटकर चलते बने। घटना की जानकारी ज्योतिष प्रसाद ने क्लोनी में सोए कर्मी को दी। वहीं निजी कंपनी के गार्ड कुंदन यादव ड्यूटी पर नहीं था। घटना की जानकारी कॉलोनी में रह रहे कनीय अभियंता को दी गयी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया दोनों ही गार्ड को इस घटना में संलिप्त होने की बात कही। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पर नवगछिया एसपी एसके सरोज ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। उन्होंने खोजी कुत्ते डॉग स्क्वायड टीम व सीसीएल व फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर भेजकर कार्यालय को सील करा दिया है।

शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बिजली विभाग का सभी तरह का रुपया लॉकर चेस्ट में रखा गया था। वहीं सोमवार व मंगलवार को बैंक हड़ताल होने के कारण दोनों दिन का कलेक्शन की राशि उसी चेस्ट में रख दिया गया था। चारों दिन की कलेक्शन राशि लगभग 17 लाख जमा थी। लॉकर को देर शाम बंद कर लेखापाल प्रतिदिन की तरह घर चले गये। अपराधियों द्वारा जिस तरह से लॉकर को तोड़कर राशि लूट की गयी। इसको लेकर दोनों गार्ड ही संदिग्ध पाए गए हैं।

कार्यपालक अभियंता इंदु भूषण कश्यप बताते हैं कि घटना की जानकारी मंगलवार देर रात कॉलोनी के लोगों द्वारा दी गयी। चेस्ट टूटा हुआ पाया गया और राशि गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। पुलिस दोनों ही गार्ड से पूछताछ कर रही है।

नवगछिया बिजली ऑफिस गोपालपुर थाना क्षेत्र का विधानसभा लोकसभा एवं पंचायत चुनाव के समय में गोसाई गांव पंचायत में मतदान केंद्र होता है। वर्ष 2018 या अन्य समय में किसी भी तरह की घटना को लेकर नवगछिया नगर थाना में मामला दर्ज कराया जाता है। इस लूट की घटना को लेकर नवगछिया पुलिस इस मामले में गोपालपुर थाना क्षेत्र होने की बात कहकर मामला गोपालपुर थाना में दर्ज कराने की बात कह रही है। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!