क्या देश में वक्फ कानून के बाद यूसीसी आएगा ?

क्या देश में वक्फ कानून के बाद यूसीसी आएगा ?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार के दौरे पर रहे। यहां पर पीएम मोदी ने हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए पहली सीधी विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल और कई अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर अपनी बातों को रखते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूसीसी को लेकर भी बात की। जिसके बाद चर्चा की जाने लगी कि क्या देश में वक्फ के बाद यूसीसी लाने की तैयारी है?

हिसार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना लिया। जब भी उन्हें लगा कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, तो उन्होंने संविधान को रौंद डाला, जैसा कि उन्होंने आपातकाल के दौरान किया था। संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में हमने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू की है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती रहती है।

कांग्रेस ने फैलाया वोटबैंक की राजनीति का वायरस हिसार में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है। डॉ. बीआर अंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैलाया। बाबा साहब चाहते थे कि हर गरीब, हर पिछड़ा सम्मान के साथ और सिर ऊंचा करके जी सके, सपने देख सके और उन्हें पूरा कर सके।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में एससी, एसटी ओबीसी के लिए बैंक के दरवाजे भी नहीं खुलते थे; लोन, कल्याण सब कुछ सिर्फ सपना था, लेकिन अब जनधन खातों के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी भाई-बहन हैं। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड के अधीन लाखों हेक्टेयर जमीन है, लेकिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए संपत्तियों और परिसंपत्तियों का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है।

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल से हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो विपक्षी दल भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं आज हिसार के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम अध्यक्ष बनाने की चुनौती दे डाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है।
वक्फ बोर्ड पर क्या बोले पीएम मोदी?
हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में मौजूद है। इस जमीन से बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था। अगर आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता, तो मेरे मुसलमान नौजवान भाईयों को साइकल का पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। मगर इससे मुट्ठी भर भू-माफियाओं का ही भला हुआ है। पसमांदा मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं हुआ।
विधवा महिलाओं ने लिखी चिट्ठी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ पर कब्जा करके बैठे भू-माफिया दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और विधवा महिलाओं की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद वक्फ कानून की बात सामने आई। हमने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम किया है। अब नए वक्फ कानून के तहत हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा वो मुसलमानों के हित के लिए आवाज उठाने का दावा करते हैं। मैं वोट बैंक के भूखे इन राजनेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में मुसलमानों के लिए हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को क्यों नहीं बनाती? संसद में 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को दो। जीतकर आएंगे तो सदन में अपनी बात रखेंगे। मगर इन्हें यह नहीं करना है। इनकी नीयत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही और मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!