युवाओं के सहयोग से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है : डॉ. किरण ओझा

युवाओं के सहयोग से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है : डॉ. किरण ओझा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# राजेंद्र कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब, सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज, छपरा के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ. किरण ओझा (सदर अस्पताल, छपरा) थीं। कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किए गए इस दिवस के महत्व को बताया।

मुख्य वक्ता डॉ. किरण ओझा ने रक्तदान के महत्व को समझाया तथा सभी स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि समय के साथ युवाओं के सहयोग से रक्तदान की संख्या बढ़ी है जिसके कारण ब्लड बैंक जरूरतमंदों की मदद कर पा रहा है। युवाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी भ्रांतियों से दूर रहे और रक्तदान करें ।

यह दिवस इसलिए मनाया जाता है कि ट्रांसफ्यूज़न के लिए सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। यह दिन उन लोगों के योगदान का भी सम्मान करता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में स्वयं ब्लड डोनेट करते हैं तथा लोगों की मदद करते हैं। प्राचार्य बैकुंठ पांडे ने इस तरह के कार्यक्रमों हेतु सभी छात्रों को शुभकामना दी।

कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार और सचिन कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रूपेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अनुपम कुमार सिंह, अर्जुन, अलका, अभिनंदन, सुमित, निधि, अभिषेक,महिमा, इमरान आदि उपस्थित थे। वेबिनार के अंत में सभी ने रक्तदान का शपथ लिया और रक्तदान के संदर्भ में सामाजिक जागरूकता के लिए संकल्प लिया।

यह भी पढ़े

  भगवानपुर हाट की खबरें : बुधवार को भगवानपुर में  चार घंटे बिजली बाधित रहेगी

दिशा पाटनी ने ‘बाथरूम फोटोज’ पर फिदा हुए फैन्स.

क्यों करना चाहिए रक्तदान? इससे आपके स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होंगे.

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.

सीवान के रघुनाथपुर में  दूध  लदी पिकअप वैन ने  बाइक में मारी टक्‍कर, एक की मौत, दो घायल

विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!