मोतिहारी में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत
पति ने मायकेवालों को हत्या की दी थी धमकी
मां बोलीं-दूसरी बेटी से करना चाहता था शादी
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी (बिहार):
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के आकौना गांव की है। मृतका की पहचान रिंकी देवी(25) के रूप में हुई है। मृतका के परिवार ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति राकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रिंकी की शादी 2023 में राकेश कुमार से हुई थी। शादी के बाद दंपती को एक बेटा भी हुआ।
पति ने जान से मारने की दी थी धमकी
मृतका की मां मराछी देवी ने बताया कि राकेश हाल ही में केरल से लौटा था। उन्होंने आरोप लगाया कि राकेश ने फोन पर धमकी दी थी कि वह रिंकी को मार देगा और उनकी दूसरी बेटी से शादी करेगा। फिर उसे भी मारकर तीसरी बेटी से शादी करने की बात कही थी।
साली से करना चाहता था शादी
मराछी देवी ने बताया कि आज फिर राकेश का फोन आया। उसने कहा कि उसने रिंकी की हत्या कर दी है। जब परिवार वाले आकौना पहुंचे तो रिंकी मृत मिली। रिंकी पांच भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटी थी।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है। मृतका के परिजनों से लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है!
क्या मनीष कश्यप के पाक सेना प्रमुख मौलाना मुनीर से निजी संबंध है?