Breaking

शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा

शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

@ गौपूजन के दौरान गौमाता के मूत्र का गौभक्तों में अपने ऊपर छिड़काव कर अप्रतिम गौभक्ति को प्रदर्शित किया

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी,27.3.24 / गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु नंगे पांव वृंदावन से दिल्ली नंगे पांव पदयात्रा कर रहे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के समर्थन में यदुवंशी समाज भी उतर गया है।आज रामनगर स्थित परोरवा गांव में भारी संख्या में एकत्र यदुवंशी समाज ने अजित कुमार यादव(बब्बू प्रधान)जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में व पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय के मार्गदर्शन में सविधि गौपूजन कर व पदयात्रा निकाल कर शंकराचार्य जी महाराज को अपना समर्थन प्रदान किया।गौपूजन के दौरान गौमाता के मूत्र विसर्जन करने पर उसे गौभक्तों ने हाथ मे लेकर अपने ऊपर छिड़काव कर गौमाता के प्रति अपने अप्रतिम भक्ति को प्रदर्शित किया।

पदयात्रा के पश्चात आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अजित कुमार यादव(बब्बू प्रधान)ने कहा कि गौमाता के बिना धर्म की कल्पना भी नही की जा सकती है।यदुवंशी समाज अनादि काल से गौवंश का पालन व सेवा करता चला आ रहा है।सर्वदेवमयी गौ माता के रक्षा हेतु यदुवंशी समाज शंकराचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा।

धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए परोरवा ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव ने कहा कि गौमाता का उपकार अगर मानव जाति अगर भूल जाएगा तो उसके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो जाएगा।गौ के अपार महिमा और दैवीय गुणों के वर्णन से शास्त्र पुराण भरे पड़े हैं।

धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि जिस स्थान पर गौमाता चैन से सांस लेती हैं उस स्थान का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।आचार्य वाग्भट्ट के अष्टांगहृदय ग्रन्थ में लिखा है कि गाय का दूध बलवर्धक व रसायनयुक्त होता है।तथा उसमें माँ के दूध का समस्त गुण विद्यमान रहता है।इसलिए गौ के दूध को अमृत की संज्ञा दी गई है।इसीलिए देशी गौमाता के रक्षा हेतु पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज कठिन तप कर रहे हैं।गौ माता का हर हाल में संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पोत्तन यादव जी व विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में गोपाल यादव व छांगुर यादव उपस्थित थे। धर्म सभा की अध्यक्षता समाजसेवी सुजीत यादव ने व संचालन त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय ने किया। आगन्तुकों को आभार पं हरिनाथ दुबे ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-सुनील उपाध्याय,सदानंद तिवारी,अनिल यादव,सोनू यादव,मोनू यादव,बिपिन यादव,दिनेश यादव,पिंटू यादव,सतीश विधायक,विकास यादव,दीनदयाल यादव आदि लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!