Breaking

सीवान में हथियार का साथ युवक, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

सीवान में हथियार का साथ युवक, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान में युवक पर बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर फेंकने के बाद की फायरिंग

सीवान में देर रात अपराधियों ने 3-4 राउंड की फायरिंग, एक गोली पैर में लगी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के सीवान में एक युवक का हथियार लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि युवक ने अवैध हथियार के साथ रील बनाकर इसे सोशल मीडिया पर जारी किया था। जिसके बाद वहां से यह वीडियो वायरल हो गया। मामला जिले की जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चौकी हसन गांव का बताया जा रहा है। जबकि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आरोपी का नाम कृष्णा रावत है जो अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ वीडियो साझा किया था। इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाने के पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक ने अपने फेसबुक पर भोजपुरी गीत पर हथियार लेकर रेल बनाया इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। वीडियो आने के बाद उनके दोस्तों ने उसे रिकॉर्ड कर शहर के ग्रामीण और अन्य ग्रुपों में उसे साझा कर दिया। इधर युवक का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार है।

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वर्क देसी पिस्टल तथा राइफल अपने हाथों में लिए हुए है। बताया जाता है कि युवक ने हथियार के साथ तस्वीर खींचा कर रील बनाया उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो सामने आने के बाद जीबी नगर तरवारा थाने के पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

इस मामले में जीबी नगर तरवारा थाने के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की माने तो उनका कहना है कि उन्हें भी यह तस्वीर की जानकारी है। वह अपने स्तर से मामले की जांच करवा रहे हैं। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच कराने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि युवक खुलेआम हथियार के साथ तस्वीर सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय कुछ लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

सीवान में युवक पर बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर फेंकने के बाद की फायरिंग

सीवान में आपसी रंजिश में एक युवक के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर हत्या करने की असफल प्रयास किया गया। इसके बाद दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में उसके ऊपर फायरिंग भी किया। हालांकि फायरिंग के दौरान युवक ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गया नहीं तो गोली सीधा उसके सर में लगती।

घटना बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे की है। घटना के बाद घायल को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव की है। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित की पहचान पिपरा गांव निवासी बिरेंद्र ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र तरुण ठाकुर के रूप में हुई है।

पीड़ित ने थाने में आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दिए आवेदन में बताया कि बुधवार की सुबह में अपने पोल्ट्री फार्म पर घूमने के लिए गया था। इस दौरान पूर्व से घात लगाए पिपरा गांव निवासी फुलेना यादव एवं उनके नाती घेर लिया। फुलेना यादव के नाती हाथ में लिए पिस्टल मेरे ऊपर तान दिया जैसे ही हाथ पकड़ा तब तक गोली फायर कर दिया. उनके घर की महिला मिर्ची पावडर को आंख में फेक दिया। फुलेना यादव हाथ में लिए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ,साल 2021 में एसपी को बताया था पड़ोसियों से खतरा

पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि साल 2021 में मैंने एसपी,डीएम तथा बिहार के मुख्य सचिव महोदय को एक लेटर भेजा था जिसमें जिक्र किया था कि उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है। उनके पड़ोसी उनके जान के पीछे पड़े हुए है। इधर घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

सीवान में देर रात अपराधियों ने 3-4 राउंड की फायरिंग, एक गोली पैर में लगी

सीवान में मंगलवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे चेयरमैन प्रत्याशी के पुत्र को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्रत्याशी के पुत्र के बांया पैर में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना में घायल युवक की पहचान आंदर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी चंद्रावती देवी के 28 वर्षीय पुत्र पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है।

दरअसल घटना के बाद घायल पिंटू कुशवाहा ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम चुनावी रंजिश में दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह चुनाव होने थे जिसमें विरोधी दलों के द्वारा वोटरों को चांदी का पायल और पैसे देकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

पैर में लगी है गोली, 3-4 राउंड हुई फायरिंग

भरतौलिया पहुंचा और इसका विरोध किया तो अपराधी किस्म के कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर गोली चला दी जिसका एक गोली उनका पैर में जाकर लग गया। घटना के बाद पीड़ित पिंटू कुशवाहा को स्थानीय लोग और समर्थकों के द्वारा आनन-फानन में उठा कर आंदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि इस घटना में युवक की स्थिति सामान्य बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आंदर थाने की पुलिस पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक के अनुसार अपराधियों ने उसके ऊपर तीन-चार राउंड गोली फायरिंग की।

इलाके में गोलीबारी की सूचना के बाद दहशत में मतदाता

गौरतलब है कि आंदर नगर पंचायत में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर है। यहां पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है जिसमें प्रत्याशी तन मन धन के साथ चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 11 वार्डो में 16 बूथों पर 10475 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। फिलहाल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस का मानना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!