सीवान में बाइक सवार10 फीट गड्‌ढे में गिरा,हुआ घायल

सीवान में बाइक सवार10 फीट गड्‌ढे में गिरा,हुआ घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 स्कूल की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में घने कोहरे की वजह से एक अनियंत्रित बाइक सवार साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पुल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की स्थिति नाजुक बनी होने की वजह से उसे गोरखपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज के समीप बुधवार की सुबह 9:00 बजे की है।

बता दें कि घटना के बाद बाइक सवार ने साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पुल से टक्कड़ मारते हुए सड़क से करीब 10 फीट गड्ढे में जाकर गिर गया। वही बाइक पर 2 लोग सवार थे। घटना में घायल बाइक सवार युवक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के अटवा गांव के रामसजन भगत के 26 वर्षीय पुत्र सोनू भगत तथा परदेशी साह के 24 वर्षीय पुत्र मिथु गुप्ता के रुप में हुई है।

इधर घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों को उठाकर आनन-फानन में राहगीरों दोनों घायल बाइक सवारों को गड्ढे से उठाकर रेफरल अस्पताल मैरवा में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने एक बाइक सवार युवक को ब्रेन में गंभीर चोट लगने की बात बताकर प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

वहीं दुर्घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गड्ढे से बाइक सवारों की छतिग्रस्त बाइक को खींचकर ऊपर सड़क पर लाया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में मायूसी छा गई है।

घटना में पीड़ित परिजनों ने बताया की दोनों बाइक सवार युवक सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई। फिलहाल एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि एक युवक का परीक्षा था जिसे छोड़ने के लिए परदेसी साह सिवान रेलवे स्टेशन के लिए निकला था।

 स्कूल की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा

जिले के मैरवा प्रखंड के सिरसिया गांव में काफी प्रयास के बाद स्कूल भवन बनाने के लिए जमीन मिली। इसके बाद तीन कमरे का स्कूल भवन बनाया गया, लेकिन अब हालत यह है कि स्कूल की खाली पड़ी जमीन को आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। नतीजतन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

इसके अलावा बच्चों के खेलकूद के लिए भी जमीन नहीं बची है। नतीजतन बच्चे लंच के समय खेलकूद नहीं कर पाते हैं। इस वजह से शिक्षक और बच्चे काफी परेशान हैं। इस समस्या को देखते हुए प्रधानाध्यापक मनोज प्रसाद, मंटू यादव, ज्ञानती देवी, व्यास गौड़ समेत कई लोगों ने मैरवा के अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है।

साथ ही स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए गुहार लगायी है, ताकि बच्चे खेलकूद कर सके और पठन-पाठन भी बेहतर ढंग से हो सके। अभी स्कूल की चारदीवारी भी नहीं हुई है। इसलिए छोटे बच्चों को इधर-उधर भागने का भी डर रहता है। चहारदीवारी निर्माण के लिए जिला परिषद की राशि स्वीकृत है, लेकिन अवैध कब्जा की वजह से चार दिवारी का भी निर्माण नहीं हो रहा है।

एक साल से है अवैध कब्जा
हालांकि यह अवैध कब्जा एक दो साल पहले से ही धीरे-धीरे की जा रही थी, लेकिन 6 माह पहले से बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। अवैध कब्जा हटाने के लिए अनुरोध करने पर आसपास के लोग शिक्षक और हेड मास्टर से मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं। इसलिए बच्चों के पठन-पाठन पर खराब असर पड़ रहा है।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि अब बिना अवैध कब्जा हटाए बच्चों का शैक्षणिक गतिविधिया बेहतर ढंग से संचालित करना संभव नहीं हो रहा है। यहां तक कि स्कूल आने जाने में भी कठिनाई हो रही है। कारण कि अब केवल आने जाने लायक रास्ता ही लोगों द्वारा छोड़ा गया है। इसलिए स्कूल तक गाड़ियों से भी आने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसको देखते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध कब्जा हटाने के लिए गुहार लगाई गई है।

115 बच्चे हैं स्कूल में नामांकित
इस स्कूल में पहली से लेकर पांचवी क्लास तक की पढ़ाई होती है। इसमें 115 बच्चे नामांकित है। स्कूल भवन बनाने के लिए 2003 में ही 12 कट्ठा जमीन उपलब्ध हो गई थी। लेकिन स्कूल भवन निर्माण के लिए 2 मुहल्लों के लोगों के बीच विवाद था। दोनों मोहल्लों के लोग अपने अपने मोहल्ले में स्कूल भवन बनाने के लिए कह रहे थे, लेकिन बाद में आम सभा आयोजित का स्कूल का भवन निर्माण सिरसिया चौधरी टोला में कराने का निर्णय लिया गया।

जहां पर नया प्राथमिक विद्यालय सिरसिया चौधरी टोला के नाम पर वर्ष 2013-14 में तीन कमरे का भवन बनाया गया। इसे तीन कमरे में बच्चों की पढ़ाई होती है। हालांकि अभी भी भवन की कमी है। यहां कम से कम और दो कमरे की जरूरत है, तभी प्रत्येक क्लास को अलग-अलग कमरों में चलाया जा सकता है। हालांकि अभी स्कूल के पास पर्याप्त जमीन है, लेकिन अब आसपास के आधा दर्जन लोगों द्वारा स्कूल की खाली पड़ी जमीन में पुआल, गिट्टी -सीमेंट रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसे आसपास के लोग हटा नहीं रहे हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!