रक्सौल में एटीएम तोड़ने के दौरान युवक गिरफ्तार:बोला-सीरियल देख बनाई लूट की योजना

रक्सौल में एटीएम तोड़ने के दौरान युवक गिरफ्तार:बोला-सीरियल देख बनाई लूट की योजना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पता नहीं था एटीएम तोड़ने पर बजता है अलार्म

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रक्सौल में एटीएम तोड़ रहे एक नगरपरिशद के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान सुबोध कुशवाहा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में एटीएम की लूट की वारदात देखी थी। जिसके बाद एटीएम लूटने की योजना बनाई। उसने बताया उसको पता नहीं था कि एटीएम तोड़ने पर बैंक में अलार्म बजता है। जिससे वो पकड़ा गया।
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
घटना रविवार की रात एक बजे की बतायी जा रही है। जब एक व्यक्ति के द्वारा रक्सौल के मेन रोड में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच एटीएम से लिंक बैंक के शाखा प्रबंधक के मोबाइल नंबर पर इसका अलर्ट मिल गया। प्रबंधक ने इसकी जानकारी रक्सौल थाने को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और देखा आरोपी खंती से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को देखा वह भागने की कोशिश करने लगा। भागने के दौरान पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार ने उसका पिछा कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी नगरपरिषद में कचरा उठाने वाली गाड़ी चलाता है
आरोपी ने पुलिस निरीक्षक के साथ धक्का-मुक्की भी की। जिसमें पुलिस निरीक्षक को हल्की चोट भी आई है। आरोपी की पहचान रक्सौल के वार्ड नंबर 3 टुमड़िया टोला निवासी ध्रुप प्रसाद कुशवाहा के पुत्र सुबोध कुशवाहा के रूप में हुई है। जो कांट्रैक्ट पर नगरपरिषद में कचरा उठाने वाला बब कट (छोटा जेसीबी) चलाता है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि रक्सौल पुलिस की तत्परता से एटीएम मशीन चोरी की घटना होने से बचाया गया है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार को सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके लिए इंस्पेक्टर नीरज कुमार को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में कपड़ा दुकानदार का बेटा लापता, प्रेम प्रसंग का मामलाा आ रहा सामने

मुख्यमंत्री  आवास के करीब पहुंच गये शराब कारोबारी 

पुरुष व महिला किसानों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

शहर में दो लोगों को अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

देश के सबसे बड़े सोना लूटकांड के आरोपी की हत्या, अपराधियों ने 6 गोली मारी; 5 माह पहले जेल से निकला था

Leave a Reply

error: Content is protected !!