तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत

तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दर्जनभर सवार हुए घायल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के भांटी गांव से गुरुवार की रात को तिलक चढ़ाकर लौट रहे ऑटो के नहर में पलटने से ससुराल के पड़ोस से गए युवक की मौत हो गई।
ऑटो पर सवार दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पहुचाने पर किया गया।

घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि अमहरा गांव के दीना राय के लड़की का तिलक भांटी गांव निवासी सीताराम राय के यहां आया था. तिलक का विधि संपन्न होने के बाद , बारिश के मौसम को  देखते हुए एवं तीन किलोमीटर दूरी  होने के कारण रात के करीब 11 बजे ही एक ऑटो पर करीब एक दर्जन लोग सवार होकर अपने  घर अमहरा केेलिए  चल दिए.टारी फुलवरिया नहर वाले सड़क पर स्थित रामजानकी धर्मशाला के समीप बने अवैध ब्रेकर पर ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया जिसकारण ऑटो सड़क के किनारे नहर में पलट गया.सभी सवार घायल होकर कराहने व चिल्लाने लगे.तब स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन ऑटो से दबे होने के कारण आंसाव थानाक्षेत्र के सिवरी गांव निवासी 45 वर्षीय मंजीत राय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक मंजीत की तीन पुत्री व दो पुत्र है.मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।मंजीत की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वही घायलों में अमहरा निवासी शिवजी भर,मंगरु भर, छोटे लाल भर, रौशन भर, तथा पतार गांव के सुभाष भर शामिल हैं।

यह भी पढ़े

हम कानून से कब तक दूर भागेंगे,क्यों?

बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को छोड़कर दुल्हन ने देवर से कर ली शादी, जानें पूरा मामला

युवती का अपहरण कर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस 

Leave a Reply

error: Content is protected !!