

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सीवन जिला के दरौंदा थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की, जिसमें दरौंदा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह सहित प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पूजा समितियों के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और कानून व्यवस्था के अनुरूप संपन्न होगा। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि इस वर्ष किसी भी प्रकार का डीजे और ऑर्केस्ट्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पूजा समिति को पूजा पंडाल के लिए प्रशासनिक अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
बीडीओ सिम्पी कुमारी ने कहा कि पूजा-अर्चना और प्रतिमा विसर्जन पारंपरिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए।
उन्होंने पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही, नियमों का उल्लंघन या अव्यवस्था पाई गई तो संबंधित व्यक्तियों एवं समितियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ वेद प्रकाश नारायण ने भी अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पूजा-पर्व मनाएं तथा प्रशासन का सहयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती और निगरानी की भी जानकारी दी गई।
शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

