बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ भाई शमसुद्दीन हटाएंगे सोशल मीडिया से पोस्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ भाई शमसुद्दीन हटाएंगे सोशल मीडिया से पोस्ट


बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. नवाजुद्दीन और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी (Shamasuddin Siddiqui) संग विवाद ने सबका ध्यान खींचा था. दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी और अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ निर्देश दिया है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बंबई उच्च न्यायालय ने कही ये बात

बंबई उच्च न्यायालय ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमासुद्दीन को निर्देश दिया कि वे समानता बनाए रखने के लिए और उनके बीच के मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयासों के आलोक में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें. दरअसल, एक्टर ने अपने भाई से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि दायर किया था. इसपर ही न्यायमूर्ति आरआई छागला की एकल पीठ निर्देश दिया.

3 मई को कोर्ट में रहन

इस मामले में पीठ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शमासुद्दीन सिद्दीकी को सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाशने के लिए 3 मई को अपने वकीलों के साथ अपने कक्ष में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति छागला ने कहा कि, समझौते की बातचीत के मद्देनजर, एक दूसरे के खिलाफ कोई (सोशल मीडिया) पोस्ट नहीं होगा, एक सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना के मद्देनजर एक दूसरे के खिलाफ कोई आक्षेप नहीं लगाया जाएगा. यह पार्टियों के बीच इक्विटी बनाए रखना है ताकि वहां एक दूसरे के खिलाफ कोई और पोस्ट नहीं हैं.

नवाजुद्दीन इस फिल्म में आएंगे नजर

नवाजुद्दीन पिछले साल अहमद खान की एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आए थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ थे और नवाजुद्दीन ने विलेन की भूमिका निभाई थी. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें कंगना रनौत की प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू, बोले चूड़ियां और जोगीरा सारा रा रा शामिल हैं. बोले चूड़ियां में तमन्ना भाटिया भी हैं और इसे उनके भाई शमासुद्दीन ने निर्देशित किया है.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!