भारतीय इतिहास पर बनी फिल्में

भारतीय इतिहास पर बनी फिल्में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हिंदी सिनेमा में राजाओं पर कई फिल्में बनी है. जिसमें उनकी ताकतों और युद्ध लड़ने की गति को काफी अच्छे ढंग से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जो देश की रानियों पर बेस्ड हैं.

Manikarnika Free Film

मणिकर्णिका
फिल्म मणिकर्णिका की कहानी झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई के ऊपर है. जब ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर राज करने की कोशिश कर रही थी, तब झांसी की रानी मणिकर्णिका ने उनके सामने झुकने से इनकार कर दिया था. इसमें कंगना रनौत वाली इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Raziasultan Free Film

रजिया सुल्तान
फिल्म रजिया सुल्तान साल 1983 में रिलीज की गई थी. इसे कमाल अमरोही ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी की इश पॉपुलर फिल्म को आप यूट्यूब पर फैंमिली के साथ देख सकते हैं.

Baadshaho Free Film

बादशाहो
बादशाहो फिल्म साल 2017 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है. इसमें इलियाना डी’क्रूज, अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्यु जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा लीड रोल में नजर आ रहे है. इलियाना डी’क्रूज ने मूवी में रानी गायत्री का रोल निभाया है और ये हॉटस्टार पर आराम से देखा जा सकता है.

Noorjahan Free Film

नूरजहां
नूरजहां फिल्म साल 1967 में रिलीज की गई थी. इसे मोहम्मद सादिक ने निर्देशित किया है. इसमें मीना कुमारी, प्रदीप कुमार, हेलेन और ललिता पवार लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी में मुगल सम्राट जहांगीर की बीसवीं और आखिरी पत्नी नूरजहां के जीवन को एक काल्पनिक तौर से दिखाया गया है. मीना कुमारी की इस मूवी को आप जियो सिनेमा पर कभी भी देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री.

Padmaavat Free Film

पद्मावत
पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमें राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी पद्मावती ने अपने आन-बान-शान को बचाने के लिए किस तरह जौहर कर लिया था उसे बखूबी दिखाया गया है. डिंपल गर्ल की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Jodhaakbar Free Film

जोधा अकबर
जोधा अकबर फिल्म की कहानी 16वीं सदी के भारत की है. इसमें मुगल सम्राट जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई के बीच के प्यार की कहानी को दिखाया है. इस फिल्म में हृतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में है. इसमे ऐश्वर्या राय बच्चन राजकुमारी जोधा बाई का रोल नीभा रही है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Samaratprthiviraj Free Film

सम्राट पृथ्वीराज
पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. इसकी कहानी राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के बारे में है. फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमें मानुषी छिल्लर ने पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता का रोल निभाया है

भारत में बनी पहली फिल्म राजा हरीशचंद्र को भी एक ऐतिहासिक फिल्म कहा जा सकता है. यानि भारत में फिल्म बनने की शुरुआत ही ऐतिहासिक फिल्म के साथ हुई थी. ये 40 मिनट की एक मूक फिल्म थी, जिसे भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के ने बनाया था. पिछले कुछ साल में तो ऐतिहासिक फिल्में बनाए जाने के चलन और भी बढ़ गया है और बॉलीवुड के दिग्गज अब महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं और किरदारों पर फिल्में बना रहे हैं.

सिकंदर 
सबसे पहले बात करते हैं 1941 में सोहराब मोदी के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर की, इस फिल्म में सिकंदर का किरदार पृथ्वीराज कपूर ने निभाया था. इस फिल्म में उस समय को दिखाया गया है, जब सिकंदर फारस और काबुल घाटी को जीतता हुआ भारतीय सीमा तक पहुंच गया था. इस फिल्म में किए गए पृथ्वीराज कपूर अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था.

 मुगले-ए-आजम
के. आसिफ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मुगले ए आजम’ 6O के दशक की सफल फिल्मों में से एक धी. यह फिल्म 5 अगस्त 1960 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म मुगल शहजादे सलीम और एक नर्तकी अनारकली के प्रेम पर आधारित है. पृथ्वीराज कपूर, मधुबाला और दुर्गा खोटे द्गारा शानदार अभियन किया गय़ा था. जिसने इस फिल्म को मस्ट वॉच बना दिया था. मुगले ए आजम हिंदी सिनेमा इतिहास की भव्यतम फिल्मों में से एक हैं.

गांधी
1982 में रिलीज हुई फिल्म गांधी, भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी के जीवन पर बनाई गई थी. इस फिल्म के माध्यम लोगों को गांधी को और उनके चरित्र को जानने और समझने का मौका मिला.  फिल्म में  बेन किंग्सले ने गांधी का किरदार निभाया और उसे जीवंत कर दिया था. रिचर्ड एटनबरो फिल्म के डायरेक्टर थे. यह फिल्म भारतीय और यूनाइटेड किंगडम के निर्माता कंपनियों की सांझा फिल्म थी.

 द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह, यह फिल्म इस देश के सबसे लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह पर आधारित है. 2002 में रिलीज हुई यह फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था, अजय को उनके इस रोल के लिए दर्शकों ने खूब सराहा था. अजय के साथ इस फिल्म में सुशांत सिंह और अखिलेंद्र मिश्रा भी नजर आए थे. फिल्म ने कई पुरस्कार जीते थे.

 

 बाजीराव मस्तानी
2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बॉलीवुड की एक अच्छी ऐतिहासिक फिल्मों में से एक हैं. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव और उसकी दूसरी पत्नी मस्तानी पर फिल्माई गई है. मस्तानी का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया था और उन्होंने अपने अभिनय मस्तानी को जीवंत कर दिया था. वहीं, बाजीराव के रूप में रणवीर सिंह ने प्रशंसनीय काम किया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बाजीराव की पहली पत्नी का रोल में नजर आईं थीं. इस ऐतिहासिक फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था.

 पद्मावत
2018 की फिल्म पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली की और ऐतिहासिक फिल्म हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी रानी पद्मावती पर आधारित है जो बेहद खूबसूरत थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी काफी सुंदर नजर आईं थीं और उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा था. फिल्म के रिलीज को लेकर हुए विवाद के कारण फिल्म का नाम बदलकर पद्मावती से ‘पद्मावत’ रख दिया गया था.

. तानाजी: द अनसंग वॉरियर
तानाजी फिल्म 2020 की टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में कोंढाणा जिले के लिए शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे और मुगल सल्तनत के सेनापति उदयभान के मध्य हुए युद्ध को दिखाया गया है. इस फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में अजय देवगन, शेफ आली खान और काजोल नजर आए थे. इस फिल्म को ओम राऊत निर्देशित किया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!