भोजपुरी के कई बड़े सितारे राजनीति में दिखा चुके दम, तो कुछ की लिस्ट में शामिल होने की खूब रही चर्चा

भोजपुरी के कई बड़े सितारे राजनीति में दिखा चुके दम, तो कुछ की लिस्ट में शामिल होने की खूब रही चर्चा


Bhojpuri News: भोजपुरी के कलाकारों की पूरे देश में चर्चा होती है. कई ऐसे सितारे है, जिन्होंने हिन्दी की फिल्मों में भी काम किया है. मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन तक राजनीति में नाम कमा चुके है. इनके अलावा निरहुआ भी राजनीति में सक्रिय है. वहीं, पावर स्टार पवन सिंह की भी राजनीति में आने को लेकर खूब चर्चा हुई. उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने यहां तक कहा कि वह आरा से चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्हें बस एक मौके का इंतजार है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पवन सिंह के राजनीति में आने की खूब हुई चर्चा

पवन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. साथ ही कहा था कि पीएम इंसान के रूप में उनके लिए भगवान है. अभिनेता ने यह भी बताया था कि देश का तेजी से विकास हो रहा है. बता दें कि स्टार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ तस्वीर भी सामने आई थी. दूसरी ओर कुछ लोगों ने तो खेसारी लाल यादव की भी राजनीति में आने की चर्चा की थी. लेकिन मीडिया के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने साफ कह दिया कि ‘अगर हर कोई राजनीति ही करेगा तो फिर हीरो कौन रह जाएगा.’ एक्टर ने यह साफ कह दिया था कि उन्हें एक्टर ही रहने दिया जाए.

रवि किशन भाजपा से है सांसद

गोरतलब है कि मनोज तिवारी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अभिनेता रवि किशन भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा साउथ में अपना जलवा बिखेर चुके है. यह बीजेपी से सांसद है. इनसे अलावा भोजपुरी की अभिनेत्री नगमा, साल 2004 में कांग्रेस में शामिल हुई थी. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा था. हालांकि, बाद में इन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया था.

Published By: Sakshi Shiva



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!